Posts

Showing posts from May, 2025

कोतमा रेलवे स्टेशन की बदहाली: गंदगी, बदबू और अव्यवस्था से आमजन परेशान, रेलवे प्रबंधन मौन

Image
कोतमा - रेलवे स्टेशन और रेलवे कॉलोनी इन दिनों गंदगी के ढेर में तब्दील हो चुके हैं। नालियों का पानी जाम है, चारों ओर दुर्गंध फैली हुई है, और रेलवे परिसर में स्वच्छता पूरी तरह नदारद है। स्थानीय निवासियों और यात्रियों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रेलवे प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद कोतमा के सफाई कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर में सफाई करने पर भी रेलवे प्रशासन ने रोक लगा दी है। ऐसे में न सफाई हो रही है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। स्टेशन परिसर के अंदर व आसपास बदबू और गंदगी से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने डीआरएम बिलासपुर से इस संबंध में कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। रेलवे प्रबंधन की उदासीनता से नाराज़ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी आवाज़ उठाई है। एक यूजर ने लिखा, "इस गर्मी के मौसम में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है और आप बात कर रहे हैं सफाई की!" — यह बयान स्थिति की गंभीरता को उजागर करता है। स्टेशन पर न तो यात्रियों के लिए साफ पेयजल की व्यवस्था है और न ही ब...

कोतमा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बदहाल, खराब लिफ्टर से जनता परेशान – श्रीकांत शुक्ला ने जताई नाराजगी

Image
कोतमा- महालरन कंपनी कोल इंडिया की सह कंपनी एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र  को पलीता लगाता जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन नगर पालिका के रहमो-करम पर संचालित विद्युत व्यवस्था बन गया है। कोतमा क्षेत्र के जननायक तथा एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि महालरन कंपनी की शाखा को क्षेत्र का प्रबंधन मिटीया मेट करने में तैनात किया गया है, परंतु व्यवस्था पूरी तरह से सवालों के घेरे में है। विकासग्राम के आलम में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। जमुना वर्कशॉप में कंपनी का लिफ्टर बीते 8 माह से खराब पड़ा है। यदि कहीं भी क्षेत्र में बिजली का ब्रेकडाउन होता है, तो जनचौकसी का कार्य करने के लिए नगर पालिका के दरवाजे खटखटाने पड़ते हैं, क्योंकि कंपनी का लिफ्टर अनुपलब्ध है। नगरपालिका का भी अपना काम होता है, जिस कारण फुरसत मिलने पर ही लिफ्टर 4 से 6 घंटे बाद मिलता है और तब तक कंपनी का सारा कार्य बाधित रहता है। श्री श्रीकांत शुक्ला ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में सक्रिय कुछ प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने सिर्फ महालरन कंपनी क...

अनूपपुर जिले में 29 मई से 12 जून तक चलेगा विकसित कृषि संकल्प अभियान

Image
अनूपपुर। "विकसित कृषि संकल्प अभियान" ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। किसानों को नवीन तकनीक, उन्नत बीज, सिंचाई सुविधा एवं बाजार तक सीधी पहुंच उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। यह अभियान न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाएगा, बल्कि ग्रामीण युवाओं को भी कृषि क्षेत्र से जोड़कर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगा।  कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. एन.के. पांडेय ने जानकारी दी कि "विकसित कृषि संकल्प अभियान" का शुभारंभ आज अनूपपुर जिले में हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। अभियान में चारों विकास खंड में चार वाहन रवाना किए गए हैं। उन वाहनों में वैज्ञानिकों की टीम एवं दल कृषकों की समस्याओं का निराकरण करेगी। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के दौरान किसानों को धान की सीधी बुवाई पद्धति, सोयाबीन की ब्रॉड बैंड फर्व तकनीकी, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, कोदो कुटकी की उन्नतशील कृषि एवं कृषि, पशुपालन, मत्स्य सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए...

पीएम एक्सीलेंस तुलसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया "हिंदुस्तान पॉवर" का औद्यौगिक भ्रमण

Image
अनूपपुर।  28 मई 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों ने "अनूपपुर जिले के जैतहरी में स्थित "हिंदुस्तान पॉवर प्लांट" का औद्योगिक भ्रमण किया। यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना  के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा भोपाल के अंतर्गत किया गया। इस भ्रमण का मूल उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक गतिविधियों के सम्बन्ध में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। एचआर विभाग के श्री गौरव पाठक के द्वारा विद्यार्थियों  पॉवर प्लांट की स्थापना से लेकर उत्पादन तक के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ईएचएस प्रमुख डॉ. भोला प्रसाद कुशवाहा ने प्लांट के पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित किए गए उपायों  के सम्बंध में जानकारी प्रदान की और फायर सेफ्टी विभाग के द्वारा  फायर सेफ्टी उपकरणों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी गईं और आग बुझाने का डेमो दिखाया गया।  एचआर प्रमुख  श्री आर. के. खटाना ने विद्यार्थियों ...

कलेक्टर ने किया खदानों का निरीक्षण, अवैध खनन रोकने के दिए निर्देश

Image
खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर लगाए प्रभावी रोक- कलेक्टर अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आज अनूपपुर जिले के शारदा ओपन कास्ट खदान में हाई वॉल माइनिंग पद्धति से खनिज कोयला उत्पादन की जानकारी ली गई। इस अवसर पर उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन (इलीगल माइनिंग) पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खदान के आंतरिक ओपन पिट क्षेत्र, ट्रकों की आवाजाही के रूट, सुरक्षा चेक पोस्ट तथा निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से खदान से संबंधित तकनीकी एवं सुरक्षा पहलुओं की जानकारी प्राप्त की और समुचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाने तथा खनिज के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री पंचोली ने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि वे खदानों से निकलने वाले एक्सप्लोसिव ट्रकों की नियमित रूप से जांच करें और इस कार्य के लिए एक प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करें। साथ ही उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा राजस्व अमले के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से खदानों की सतत मॉनिटरिं...

चचाई पुलिस द्वारा आईपीएल सटोरिया के खिलाफ की कार्यवाही

Image
अनूपपुर। आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खेल अपने घर में  खेला रहा है, सूचना पर श्रीमान एसडीओपी महोदय अनूपपुर श्री सुमित क्रिकेट्टा एवं थाना चचाई  की पुलिस टीम के द्वारा  पर मौके से  शिव कुमार के घर में रेड कार्यवाही की गई तो शिवकुमार गुप्ता अपने घर के तीसरी मंजिल वाले कमरे में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेल खेलते ऑनलाइन पाया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शिव कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय रामसेवक गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 दुर्गा मंदिर के पास अमलाई का होना बताया जो आईपीएल क्रिकेट grandexch.com एप्स ₹200000 rs coin खरीद कर उक्त एप्स के माध्यम से सट्टा खेल खेलाते मौके से पाया गया जिसके पास से नगद 9935/- रुपए एवं एक नग वन प्लस मोबाइल कीमत 20000 कुल कीमत 29935/- रुपए मौके से जप्त कर  धारा 4(क)सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा grandexch  ऐप्स में 4,50,000 /- रुपए करीब का ट्रांजैक्शन पाया गया एवं इसके स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाता में₹16000 एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 63000/- rs कुल 79000/- मिला उक्त दोनों खातों को भी फ्रिज कराया गया है grandexch एप्स एवं ट्रा...

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के आवासीय शिक्षा हेतु श्रेष्ठ योजना

अनूपपुर। शासन द्वारा श्रेष्ठ योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के विदयार्थियों को निजी स्कूलों में प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई है। श्रेष्ठ योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अनुमोदित एक योजना है। श्रेष्ठ योजना का पूरा नाम लक्षित क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए आवासीय शिक्षा योजना है। यह योजना अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की सामाजिक, आर्थिक उन्नति और विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसमें प्रवेश हेतु राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 जून 2025 को किया जाएगा। चयनित बच्चों को नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे वे 12वीं कक्षा तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। कक्षा 8वीं और 10वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थी योजना में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। जो विद्यार्थी इस योजना के तहत विद्यालयों में प्रवेश लेंगे, उनकी पूरी फीस माफ कर दी जाएगी, जिसमें स्कूल फीस (ट्यूशन फीस) और हॉस्टल व्यय शामिल हैं।

सफ़लता के मंत्र" कार्यक्रम का तुलसी महाविद्यालय में हुआ सीधा प्रसारण

Image
अनूपपुर। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन  में कुशाभाऊ  ठाकरे सभागर भोपाल में आयोजित एकदिवसीय  कार्यक्रम " सफलता का मंत्र" का महाविद्यालय में सीधा प्रसारण देखा गया। यह कार्यक्रम संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा - 2024 में मध्यप्रदेश के चयनित अभ्यर्थियो को आमंत्रित कर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से संवाद हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय  मंत्री जी उच्च शिक्षा की अध्यक्षता आयोजित किया गया था। इस प्रसारण को बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं के साथ ही प्राध्यापको के द्वारा देखा गया। प्रो . पूनम धांडे, प्रो. प्रीति वैश्य, प्रो. शहबाज खान , डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी , प्रो. अजय राज सिंह राठौर, प्रो. विनोद कुमार कोल , डॉ. नीरज श्रीवास्तव , डॉ.तरन्नुम सरवत, डॉ. बृजेंद्र सिंह, श्री संजीव द्विवेदी, डॉ. नंद लाल, डॉ. दुर्गेश कुमार द्विवेदी , श्री मनीष पाण्डेय, श्री गंगेश कुमार , श्री अनुपम गौतम श्री रविन्द्र चटर्जी और श्री राजेश उपाध्याय ने...

15 बसों पर कार्यवाही कमी पाए जाने पर 09 बसों पर लगा जुर्माना

Image
यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही अनूपपुर।  हाल ही में भोपाल में हुई सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यात्री बसों एवं स्कूली बसों की चेकिंग हेतु 31 मई तक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत आज ट्रैफिक प्रभारी द्वारा बस स्टैंड में वाहन चेकिंग लगाई जाकर  15 यात्री बसों को चेक किया, चेकिंग में मुख्य रूप से बस के आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर, कंडक्टर का लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, अग्निशमन, फास्ट एड बॉक्स आदि की सघन चेकिंग की गई, कमी पाए जाने पर 09 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 4500 का समन शुल्क वसूल किया गया। बसों में लगे प्रेशर हॉर्न  निकलवाए जाकर चालानी कार्यवाही की गई। वाहन चेकिंग में जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गौतम, जिला यातायात प्रभारी ज्योति दुबे सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह चौहान आरक्षक योगेंद्र सिंह योगेंद्र शर्मा ,गणेश यादव ओमप्रकाश प्रजापति एवं प्रधान आरक्षक विष्णु तिवारी उपस्थितरहे।

नागरिक सुरक्षा के तहत होमगार्ड एवं एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

Image
अनुपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा के तहत शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गुरूवार को होमगार्ड एवं एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम द्वारा सिविल डिफेन्स वालेन्टियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान नागरिक सुरक्षा एवं 12 सेवाएं, हवाई हमले चेतावनी एवं सायरन व ब्लैक आउट के दौरान की कार्यवाही, अग्नि आपदा तथा प्रथमोपचार के अंतर्गत सीपीआर, पट्टी ड्रेसिंग आदि के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को मॉक ड्रिल अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर होमगार्ड जिला सेनानी श्अजय सिंह कश्यप, प्लाटून कमाण्डर रामनरेश भवेदी, प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर डॉ. अनिल सक्सेना, एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम के सदस्य, महाविद्यालय के स्टॉफ, विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

दुकान की दीवार और दरवाजे में छेद कर चोरी करने घुसे तीन आरोपी कोतवाली अनूपपुर द्वारा गिरफ्तार

Image
अनूपपुर। गुरूवार की सुबह अशोक कुमार राठोर पिता नाथूलाल राठौर उम्र 28 साल निवासी ग्राम सोनमौहरी अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह विवाह समारोह में घर से बाहर गया हुआ था, जो रात्रि में घर पर बनी नाश्ता एवं किराना दुकान के पीछे वाले दरवाजे व चटकनी के पास वाली दीवार को अज्ञात चोरों द्वारा सब्बल से छेद कर चोरी के लिए घुसे थे जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 237/25 धारा 331(4),331(5),305ए, 62,3 (5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया । टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं, शेख रसीद की टीम के द्वारा ग्राम सोनमौहरी में तत्काल पतासाजी करते हुए तीन आरोपियो से वारदात में प्रयुक्त लोहे की सब्बल जप्त की जाकर कार्यवाही की गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम सोनमोहरी में नाश्ता एवं किराना दुकान का दरवाजा एवं चटकनी के पास की दीवाल में लोहे की सब्बाल से छेद कर घुसे आरोपी भागचन्द्र राठौर पिता गणपत लाल राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी सोनमौहरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किये जाने पर जेल भेजा गया है ए...

50 दिन बाद छत्तीसगढ़ वापस पहुंचे तीन हाथी,जिला वासियो ने ली राहत की सांस*

Image
 * अनूपपुर । जिले में निरंतर 50 दिन तक विचरण करने बाद तीन हाथियों का समूह गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि जिले की सीमा को पार कर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र में पहुंचकर जंगल में विश्राम कर रहे हैं तीनों हाथियों के जिले में विचरण दौरान सैकड़ो ग्रामीणों के घर,खेत एवं बांड़ियों में रखे एवं लगे विभिन्न तरह की अनाजों को अपना आहार बनाया है इस बीच ग्रामीणो एवं वनविभाग की गस्ती दल की सक्रियता के कारण किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हो सकी वही हाथियों से हुए नुकसान पर जिला प्रशासन एवं वनविभाग की टीम द्वारा सर्वे कर राहत राशि का प्रकरण तैयार कर राहत राशि दिये जाने की कार्यवाही की है। 50 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से एक एवं दो की संख्या में अलग-अलग आए तीन हाथियों का समूह एक साथ मिलकर अनूपपुर जिले के जैतहरी,अनूपपुर एवं राजेंद्रग्राम इलाकों में विचरण करने बाद फिर से अनूपपुर एवं जैतहरी इलाके में आकर दिन के समय जंगलों में ठहरकर विश्राम करने बाद शाम एवं रात होने पर प्रत्येक दिन अलग-अलग दिशाओं में निकल कर आसपास के ग्रामो,टोला,मोहल्ला के ऐसे इलाके जो जंगल से लगा हुआ है के साथ 8...

एसआईएस सुरक्षा जवान सहित अन्य पदों की भर्ती हेतु 15 से 24 मई तक आयोजित होंगे शिविर

अनूपपुर। शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एस.आई.एस. इण्डिया लिमिटेड, अनूपपुर द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, सी.आई.टी., एस.एल.व्ही. एवं सुरक्षा अधिकारी पद हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए शिविर का आयोजन 15 से 24 मई 2025 तक किया जाएगा। यह शिविर 15 मई को जनपद कार्यालय कोतमा, 16 व 17 मई को जनपद कार्यालय पुष्पराजगढ़, 19 व 20 मई को जनपद कार्यालय बदरा, 21 व 22 मई को जनपद कार्यालय जैतहरी तथा 23 व 24 मई को एसआईएस ट्रेनिंग सेन्टर परसवार में प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सुरक्षा जवान हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास/फेल, आयु 19 से 40 वर्ष, सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास, आयु 21 से 40 वर्ष, सी.आई.टी. हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास, आयु 18 से 40 वर्ष, एस.एल.व्ही. हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास/फेल, आयु 18 से 45 वर्ष तथा सुरक्षा अधिकारी हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, आयु 21 से 35 वर्ष होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी भर्ती अधिकारी एसआई...

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बोरी बंधान कर जल संरक्षण का दिया गया संदेश

Image
  अनूपपुर जन अभियान परिषद द्वारा बुधवार को पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सेक्टर क्रमांक 01 दुधमनिया के ग्राम पंचायत बम्हनी के बमड़ार नदी में जल गंगा संर्वधन अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान के माध्यम से बोरी बंधान का कार्य किया गया एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। बोरी बंधान कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्भीम सिंह डामोर, ब्लॉक समन्वयक फत्ते सिंह, परामर्शदाता, नवांकुर संस्था प्रमुख, प्रस्फुटन समिति के सदस्य, सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों ने सहभागिता की।

आजीविका उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने बायर-सेलर मीट का भोपाल में किया जा रहा आयोजन

Image
अनूपपुर जिले के आजीविका अमरकंटक कोदो, कोदो कुकीज और गोंडी पेंटिंग को मीट में किया गया है शामिल अनूपपुर । स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार किये जा रहे गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिये डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागृह, विकास भवन भोपाल में बायर-सेलर मीट का आयोजन 15 एवं 16 मई को किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया गया।   अनूपपुर जिले में भी स्व सहायता समूहों के द्वारा कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उच्च गुणवत्ता के उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। जिले के स्व सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों में से आजीविका अमरकंटक कोदो, कोदो कुकीज और गोंडी पेंटिंग को भी इस मीट में शामिल किया गया है। जिले के उत्पादों को उपस्थित अतिथियों पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, सीईओ, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल श्रीमती हर्षिका सिंह एवं अन्य के द्वारा अवलोकन किया गया एवं उत्पादों की प्रसंशा की गई। द...

11 प्रतिशत रहा भेजरी विद्यालय का परीक्षा परिणाम, आखिर कैसे सुधरेगी व्यवस्था

Image
कमान बदलने से बदल सकती है विद्यालय की तस्वीर अनूपपुर। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी का हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का परिणाम 11% रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़की में हुये ओपन नकल प्रकरण पर हुई प्रशासनिक कार्यवाही के चलते शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी में भी उसका असर देखने को मिला और नकल हो पाने से विद्यालय का परीक्षा परिणाम महज 11% ही रहा। वही विद्यालय में पदस्थ अन्य कई वरिष्ठ शिक्षकों ने इस पर अपनी-अपनी राय भी रख रहे हैं। माना जा रहा है कि किसी योग्य को जिम्मा सौंपने की बात हो रही है। सूत्रों की माने तो कई अनुभवी और वरिष्ठ शिक्षक हैं जिन्हें यहां की कमान सौंपी जा सकती है। नकल नही तो गिरा परीक्षा परिणाम प्रत्येक वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम औसत से थोड़ा ऊपर रहता था लेकिन इस वर्ष नकल पर लगाम लगने के कारण विद्यालय का परीक्षा परिणाम एकदम से नीचे आ गिरा है बताया जा रहा है कि पूर्व वर्षों में नकल के दम पर विद्यालय का परीक्षा परिणाम अच्छा आता था लेकिन इस साल प्रशासनिक नकेल कसने के बाद यह स्थिति देखने को मिल रही है अब देखना यह होगा कि...

ग्राम परासी में महिला एवं बाल विकास व पुलिस विभाग की टीम ने रुकवाया बाल-विवाह

Image
अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम द्वारा विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम परासी में परिवारजनों को समझाईश देकर बाल-विवाह को रोका गया। ग्राम परासी में बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा गांव में उपस्थित होकर वर एवं वधु पक्ष के परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों से अवगत कराते हुए समझाइश दी गई। टीम ने परिवारजनों के साथ ही ग्रामीणजनों को भी बाल विवाह के दुष्परिणाम और कम उम्र में बालक-बालिका का विवाह करने पर कानूनी कार्यवाहियों की जानकारी दी, जिससे वर एवं वधु पक्ष के परिजनों ने बालिका की 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात् ही विवाह करने की बात कही। बाल विवाह रोकने में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग अशोक कुमार त्रिपाठी, पर्यवेक्षक दयमंती सिंह, एसएसआई थाना भालूमाड़ा रघुराज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बीकेन्द्र सिंह राजे, आरक्षक देवेन्द्र तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

Image
अनूपपुर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय में रिक्त सीटों की संख्या 34 है, जिनमें से 18 सीटें बालकों के लिए और 16 सीटें बालिकाओं के लिए निर्धारित की गई हैं। इस हेतु ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हो चुके हैं और जिनका प्रोफाइल पंजीकरण अनुसूचित जनजाति वर्ग में हो। इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों जैसे प्रोफाइल पंजीयन, अर्हकारी कक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र दो-दो प्रति में, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, अपार आईडी (यदि हो), स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (मूल प्रति), अभ्यर्थी की 03 पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ आवेदन 24 मई 2025 तक विद्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य स्वीकार किए जाएंगे। कक्षा 11वीं में प्रवेश कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। प्रवेश की समस्त प्रक्रिया एनईएसटीएस द्वारा जारी प्रवेश मापदंडों के अनुरूप होगी।

क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम पर ऐंठे रुपए, पैसा मांगने पर मिल रही धमकी

Image
आईपीएल की तर्ज पर चल रहा आयोजन, स्थानीय खिलाड़ियों की उपेक्षा अनूपपुर। रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बीते एक माह से तैयारी चल रही थी जिसमें मोजर वेयर पावर प्लांट के नाम का सहारा लेकर विष्णु केवट निवासी लपटा जैतहरी जो कि इस पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर्ता था उसके द्वारा बाकायदा पहले तो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया और उनसे बाकायदा 299 रुपए ऑनलाइन पेमेंट भी लिए गए सभी का रजिस्ट्रेशन तो हो गया लेकिन खिलाड़ी इस इंतजार में बैठे रह गए कि उन्हें खेलने के लिए मौका मिलेगा।  रजिस्ट्रेशन के बाद आयोजन कर्ता की मनमानी एक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट सपोर्टेड बाय एम बी पावर जैतहरी के नाम से बाकायदा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया और प्रत्येक खिलाड़ी से 299 रुपए मांगे गए। वही रजिस्ट्रेशन के बाद सभी खिलाड़ियों का ऑक्शन भी कराया गया ऑक्शन के पश्चात खिलाड़ियों को आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट खिलाने का लालच दिया गया। लेकिन इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड विष्णु केवट ने अपने दिमाग में कुछ और ही योजना बना रखी थी जिसमें उसने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों...

सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट से मचा बबाल, एसआई हुआ लाइन अटैच

Image
हिन्दू संगठन ने कार्यवाही को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन अनुपपुर। जिले के राजेन्द्रग्राम पुलिस थाना क्षेत्र में 08 मई को एक अत्यंत गंभीर ,सामाजिक सौहार्द को खंडित करने वाली घटना घटित हुई।  जिसमें एक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज जलाने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर पर जूते चलाने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी गई। इस देशविरोधी कृत्य का विरोध जब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा किया गया तो प्रतिक्रिया स्वरूप एक युवक सोनू खान ने तलवार से लैस होकर कार्यकर्ता के घर में घुसकर हमला करने का प्रयास किया। वहीं पुष्पराजगढ कलेक्टर के नाम एसडीएम को 6 सूत्रीय ज्ञापन में बताया गया कि 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की मांग की गी। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यह घटना न केवल सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा है बल्कि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक हो गई है। उक्त विषयो पर  समस्त नागरिक व्यापारीगण एवं सामाजिक संगठनो द्वारा  निम्नलिखित बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है। कलेक्टर के नाम सौपे गये छः सूत्रीय ज्ञापन के मुख्य बिंदु 1-सोनू खान पर...

सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर ने मारी बाजी

Image
98% प्रतिशत रहा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम, प्राचार्य ने दी बधाई अनूपपुर। सीबीएसई परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है जिसमें कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम संयुक्त रूप से घोषित किया गया है। जिसमें अनूपपुर जिले में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार आया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 95% एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 98% रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार मेहनत और हमारे शिक्षकों द्वारा बनाई गई रणनीति के दम पर आज हमने 98% का रिजल्ट हासिल किया है। वही कक्षा दसवीं में भी सभी छात्रों ने बाजी मारते हुए 95 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है। वही जानकारी के अनुसार जैतहरी कन्या शिक्षा परिसर का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 56 प्रतिशत रहा वहीं 10वीं में 75% प्रतिशत परीक्षा परिणाम आये हैं। वही जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ कन्या परिसर में कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 74 प्रतिशत रहा है। वहीं जिले का एकमात्र एकलव्य विद्यालय का भी परीक्षा परिणाम शानदार रहा है और कक्षा 12वीं में लगभ...

रामनगर पुलिस की रेड कार्यवाही में 30 बोरी अवैध कोयला जब्त, आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

Image
थाना रामनगर पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी और भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम जमुड़ी में एक मकान से खनिज (कोयला) जब्त किया है। कार्रवाई में लगभग 1500 किलोग्राम कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9000/- करीब है, बरामद किया गया। यह कोयला 30 जूट की बोरियों में छिपाकर रखा गया था। एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जमुड़ी में पंकज केवट नामक व्यक्ति के घर के पीछे बड़ी मात्रा में अवैध कोयला छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की जहां गवाहान की उपस्थिति में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पंकज केवट पिता रमेश केवट उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13, ग्राम जमुड़ी के घर के पीछे से कुल 30 जूट की बोरियों में अवैध खनिज कोयला बरामद हुआ। जब आरोपी से पुलिस ने मौके पर धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया और कोयले के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी पर अपराध क्रमांक 108/25 मध्यप्रदेश खनिज अधिनियम की धारा 4/21, भादंवि की धारा 303(2) एवं बीएनएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया जाकर विवेचना की जा रही है । कार्रवाई के दौरान रामनगर थाना प...

अनूपपुर एसडीएम होंगे कमलेश पुरी, संभाला पदभार

Image
अनूपपुर। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश पर जिला मऊगंज से स्थानांतरित होकर आए डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर पदस्थ करते हुये अजीत तिर्की, संयुक्त कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी कोतमा को अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर के दायित्वों से मुक्त किया है।आदेश के परिपेक्ष में नवागत एसडीएम अनूपपुर ने अपना पदभार संभाल लिया है।

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

Image
अनूपपुर। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वर्तमान की अप्रत्याशित परिस्थितियों को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित किए हैं। निर्देशित किया गया है कि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, परिवहन विभाग समस्त शासकीय सेवक अपने मुख्यालय पर अनिवार्यता उपस्थित रहेंगे। विशेष परिस्थितियों में यथा स्वंय अथवा स्वंय के परिवार में विवाह, प्रसूति एवं संतान पालन, गंभीर बीमारी, दुर्घटना, स्वंय के परिवार में घटित अप्रत्याशित घटना आदि के संबंध में जिला स्तर पर कलेक्टर एवं राज्य स्तर पर विभाग के भारसाधक सचिव द्वारा अवकाश स्वीकृत/अनुमति प्रदान की जा सकेगी। उपरोक्त विभागों के अतिरिक्त अन्य विभागों के शासकीय सेवकों के अवकाश आवेदनों पर अतिआवश्यक होने पर ही स्वीकृति सक्षम स्तर से प्रदान की जा सकेंगी। यह आदेश तत्काल...

अनूपपुर: तुलसी महाविद्यालय में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन

Image
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस  शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर (म. प्र.) में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के संरक्षत्व एवं मार्गदर्शन में कैरियर काउंसिलिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियंत्रकीय एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) भोपाल के मोबिलाइजर श्री कमलेश कुमार मालवी ने पेट्रो रसायन और प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में  रोजगार के अवसर के सम्बंध में छात्र/छात्राओं को जानकारी प्रदान की। डॉ. राधा सिंह, डॉ. नीरज श्रीवास्तव , डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. सुधा साहू और विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. विनोद कुमार कोल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।

अनूपपुर: शॉट सर्किट से कार में लगीं आग, बाल-बाल बचा परिवार

Image
  अनूपपुर। बेटे के तिलक कार्यक्रम के लिए खरीददारी करने अनूपपुर आए पटेल परिवार की गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि परिवार कपड़ा खरीदने मुख्य बाजार पर उतर गया और परिवार के सदस्य जो खुद वाहन चला रहे थे वह वाहन को मिस्त्री को दिखाने के लिए जैसे ही आगे बढ़े गाड़ी से अचानक आग लग गई। घटना के सम्बंध में मिली जनकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिजौड़ी निवासी प्रशांत पटेल अपनी शादी की खरीदारी करने के लिए परिवार के साथ बीते शाम 7 बजे के लगभग अपनी कार एमपी 65 सी 3918 स्विफ्ट डिजायर से अनूपपुर आए हुए थे यह परिवार कपड़ा खरीददारी के लिए जैसे ही वरदायनी मार्ग स्थित नितिन गारमेंट्स की दुकान पर उतरा तभी गाडी चला रहे प्रशांत ने परिवार वालों को बताया कि गाड़ी में कुछ समस्या है जिसे मैं मिस्त्री को दिखा कर आता हूं लेकिन जैसे ही गाड़ी आगे अमित गुप्ता वरदानी मार्ग निवासी के घर के पास पहुंची तभी गाड़ी से अचानक धुँआ निकलने लगा अपनी जान की सलामती के लिए प्रशांत जैसे ही गाड़ी से उतरे तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई आग लगने के साथ कुछ समय में ही आग ने पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया।...

अनूपपुर: कैंटीन संचालन के नाम पर भ्रष्टाचार, नैक विजिट के नाम पर शुरू हुआ खेल

Image
फर्म संचालक से सांठ-गांठ कर किया लाखों का भ्रष्टाचार उच्च शिक्षा विभाग में जमकर हो रही धांधली कोई नहीं दे रहा ध्यान अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कैंटीन संचालक के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी के अनुसार दी गई जानकारी के आधार पर महाविद्यालय परिसर में कैंटीन संचालन हेतु 11-06-2020 को निविदा प्रकाशित की गई थी जिसमें तीन फार्मो ने अपने नाम कैंटीन संचालक के लिए दिया था जिनमें दिनेश कुमार मिश्रा 12800, रजत कुमार मिश्रा 17000, और आशुतोष सोनी ने 14800 अपने फर्म के नाम पर निविदा डाली थी। वहीं निविदा में सर्वाधिक राशि वाले फर्म रजत कुमार मिश्रा को तुलसी महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने 17000 वार्षिक किराया के रूप में जन भागीदारी समिति में जमा करने की अनुशंसा की थी। लेकिन उनकी यह अनुशंसा महज दिखावे और कागज तक ही रह गई। सूचना के अधिकार  चाही गई जानकारी में दी गई जानकारी के अनुसार यह राशि तीन किस्तों में जमा की जानी थी लेकिन निविदा आमंत्रण के नियमों को दरकिनार करते हुए प्रबंधन समिति तुलसी महाविद्यालय ने अपने चहेते रजत कुमार मिश्र...