एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय में रिक्त सीटों की संख्या 34 है, जिनमें से 18 सीटें बालकों के लिए और 16 सीटें बालिकाओं के लिए निर्धारित की गई हैं। इस हेतु ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हो चुके हैं और जिनका प्रोफाइल पंजीकरण अनुसूचित जनजाति वर्ग में हो। इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों जैसे प्रोफाइल पंजीयन, अर्हकारी कक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र दो-दो प्रति में, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, अपार आईडी (यदि हो), स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (मूल प्रति), अभ्यर्थी की 03 पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ आवेदन 24 मई 2025 तक विद्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य स्वीकार किए जाएंगे। कक्षा 11वीं में प्रवेश कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। प्रवेश की समस्त प्रक्रिया एनईएसटीएस द्वारा जारी प्रवेश मापदंडों के अनुरूप होगी।
Comments
Post a Comment