अनूपपुर: शॉट सर्किट से कार में लगीं आग, बाल-बाल बचा परिवार
अनूपपुर। बेटे के तिलक कार्यक्रम के लिए खरीददारी करने अनूपपुर आए पटेल परिवार की गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि परिवार कपड़ा खरीदने मुख्य बाजार पर उतर गया और परिवार के सदस्य जो खुद वाहन चला रहे थे वह वाहन को मिस्त्री को दिखाने के लिए जैसे ही आगे बढ़े गाड़ी से अचानक आग लग गई।
घटना के सम्बंध में मिली जनकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिजौड़ी निवासी प्रशांत पटेल अपनी शादी की खरीदारी करने के लिए परिवार के साथ बीते शाम 7 बजे के लगभग अपनी कार एमपी 65 सी 3918 स्विफ्ट डिजायर से अनूपपुर आए हुए थे यह परिवार कपड़ा खरीददारी के लिए जैसे ही वरदायनी मार्ग स्थित नितिन गारमेंट्स की दुकान पर उतरा तभी गाडी चला रहे प्रशांत ने परिवार वालों को बताया कि गाड़ी में कुछ समस्या है जिसे मैं मिस्त्री को दिखा कर आता हूं लेकिन जैसे ही गाड़ी आगे अमित गुप्ता वरदानी मार्ग निवासी के घर के पास पहुंची तभी गाड़ी से अचानक धुँआ निकलने लगा अपनी जान की सलामती के लिए प्रशांत जैसे ही गाड़ी से उतरे तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई आग लगने के साथ कुछ समय में ही आग ने पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया। आसपास रह रहे लोगों के द्वारा गाड़ी में लगी आग बुझाने का प्रयास करते हुए फायर ब्रिगेड की भी मदद ली गई। तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग की लपटों से गाड़ी पूरी तरह स्वाहा हो चली थी गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। जानकारी के अनुसार वाहन चालक ने बातचीत के दौरान बताया कि वहां अभी बीते दिन ही गाड़ी की सर्विस कराई गई थी आज रविवार की शाम वाहन में आग लग गई है।
Comments
Post a Comment