एसआईएस सुरक्षा जवान सहित अन्य पदों की भर्ती हेतु 15 से 24 मई तक आयोजित होंगे शिविर
अनूपपुर। शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एस.आई.एस. इण्डिया लिमिटेड, अनूपपुर द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, सी.आई.टी., एस.एल.व्ही. एवं सुरक्षा अधिकारी पद हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए शिविर का आयोजन 15 से 24 मई 2025 तक किया जाएगा। यह शिविर 15 मई को जनपद कार्यालय कोतमा, 16 व 17 मई को जनपद कार्यालय पुष्पराजगढ़, 19 व 20 मई को जनपद कार्यालय बदरा, 21 व 22 मई को जनपद कार्यालय जैतहरी तथा 23 व 24 मई को एसआईएस ट्रेनिंग सेन्टर परसवार में प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सुरक्षा जवान हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास/फेल, आयु 19 से 40 वर्ष, सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास, आयु 21 से 40 वर्ष, सी.आई.टी. हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास, आयु 18 से 40 वर्ष, एस.एल.व्ही. हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास/फेल, आयु 18 से 45 वर्ष तथा सुरक्षा अधिकारी हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक, आयु 21 से 35 वर्ष होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी भर्ती अधिकारी एसआईएस अनूपपुर श्री प्रकाश कुमार साकेत के मोबाइल नम्बर 8602464107 पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment