क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम पर ऐंठे रुपए, पैसा मांगने पर मिल रही धमकी

आईपीएल की तर्ज पर चल रहा आयोजन, स्थानीय खिलाड़ियों की उपेक्षा

अनूपपुर। रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बीते एक माह से तैयारी चल रही थी जिसमें मोजर वेयर पावर प्लांट के नाम का सहारा लेकर विष्णु केवट निवासी लपटा जैतहरी जो कि इस पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर्ता था उसके द्वारा बाकायदा पहले तो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया और उनसे बाकायदा 299 रुपए ऑनलाइन पेमेंट भी लिए गए सभी का रजिस्ट्रेशन तो हो गया लेकिन खिलाड़ी इस इंतजार में बैठे रह गए कि उन्हें खेलने के लिए मौका मिलेगा। 

रजिस्ट्रेशन के बाद आयोजन कर्ता की मनमानी

एक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट सपोर्टेड बाय एम बी पावर जैतहरी के नाम से बाकायदा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया और प्रत्येक खिलाड़ी से 299 रुपए मांगे गए। वही रजिस्ट्रेशन के बाद सभी खिलाड़ियों का ऑक्शन भी कराया गया ऑक्शन के पश्चात खिलाड़ियों को आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट खिलाने का लालच दिया गया। लेकिन इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड विष्णु केवट ने अपने दिमाग में कुछ और ही योजना बना रखी थी जिसमें उसने आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों से भी रजिस्ट्रेशन कराए लेकिन खेल शुरू होते ही उन्हें खेलने से मना कर दिया और उन्हें पैसा भी वापस नहीं किया जा रहा है मास्टरमाइंड ने उन्हें ऑक्शन में भी उतारा लेकिन खेल और टीम से उन्हें बाहर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय खिलाड़ियों की उपेक्षा हुई शिकायत

एमबी पावर जैतहरी के नाम से आयोजित हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ी अभी भी इंतजार में बैठे हैं और उनको लगता है कि हमने जो रजिस्ट्रेशन कराया है और ऑक्शन में जो हमारी बोली लगी है उसे उनके अंदर एक अलग ही उत्साह भरा हुआ है की उन्हें भी खेलने का मौका मिलेगा लेकिन धीरे-धीरे समय बीतने के बाद उनको पता चला कि टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों को मौका ही नहीं मिल रहा है और उन्हें इस पूरे खेल से बाहर करने की साजिश रची जा रही है। ऐसे में लपटा ग्राम पंचायत के कप्तान नरेंद्र कुमार समेत, खूँटाटोला, पपरौडी, कल्याणपुर, चोलना, पडरिया और सेतव, उमरिया के दर्जनों खिलाड़ियों ने जैतहरी थाने में जाकर उक्त व्यक्ति विष्णु केवट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के नाम पर ली गई राशि वापस करने की मांग की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित