सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर ने मारी बाजी

98% प्रतिशत रहा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम, प्राचार्य ने दी बधाई

अनूपपुर। सीबीएसई परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है जिसमें कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम संयुक्त रूप से घोषित किया गया है। जिसमें अनूपपुर जिले में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार आया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 95% एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 98% रहा है। उन्होंने बताया कि लगातार मेहनत और हमारे शिक्षकों द्वारा बनाई गई रणनीति के दम पर आज हमने 98% का रिजल्ट हासिल किया है। वही कक्षा दसवीं में भी सभी छात्रों ने बाजी मारते हुए 95 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है। वही जानकारी के अनुसार जैतहरी कन्या शिक्षा परिसर का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 56 प्रतिशत रहा वहीं 10वीं में 75% प्रतिशत परीक्षा परिणाम आये हैं। वही जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ कन्या परिसर में कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 74 प्रतिशत रहा है। वहीं जिले का एकमात्र एकलव्य विद्यालय का भी परीक्षा परिणाम शानदार रहा है और कक्षा 12वीं में लगभग 94 % और 12वीं में 82% परीक्षा परिणाम हासिल किया है।

जिले के चारों ब्लॉक में संचालित कन्या शिक्षा परिसर में अनूपपुर में संचालित कन्या शिक्षा परिसर ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए कक्षा दसवीं और बारहवीं में शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किया है। इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर के प्राचार्य पीएस पट्टावी ने अपने विद्यालय के समस्त शिक्षकों और स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी है और कहा है कि आप सभी के अथक प्रयास और मेहनत और शानदार रणनीतिक शिक्षण पद्धति के दम पर हमने यह परीक्षा परिणाम हासिल किया है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।

वही विद्यालय के प्राचार्य ने उत्तीर्ण हुई लगभग सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से जो कुछ हासिल किया है वह आपके भविष्य में बहुत कम आने वाला है आप अपने जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए और अपनी सफलता को आगे बढ़ाते रहिए। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि जिस तरह से छात्राओं ने प्रदर्शन किया है वह यह दर्शाता है कि उन्होंने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर खूब मेहनत की है और इस मेहनत का परिणाम है कि आज लगभग अधिकांश छात्राएं प्रथम श्रेणी और ए प्लस ग्रेड में उत्तीर्ण हुईं है।

विद्यालय का शानदार परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के प्राचार्य पीएस पट्टावी एवं शिक्षक श्रीमती सुमन, सुरेश तिवारी, बबली साहू, पूजा विश्वकर्मा, सरिता पाल, नीतू यादव, पुष्पेंद्र अहिरवार, नेहा बानो कुरेशी, संतोष शुक्ला, जेके नामदेव, एसके परस्ते, ललिता मार्को, धनपत पटेल, पप्पी राठौर, अफसाना बेगम, जान मोहम्मद, नीतू पटेल, रक्षा मसकरे, नीलम मिश्रा, शाहीन परवीन, राजकुमार बंसल, अमित भारती, कविता राठोर, प्रियंका पटेल, संतोष पटेल, पूजा राठौर रितु सोनी समेत अन्य स्टाफ में सेमनाथ सिंह शिवकुमार सिंह समेत सभी ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित