पीएम एक्सीलेंस तुलसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया "हिंदुस्तान पॉवर" का औद्यौगिक भ्रमण

अनूपपुर।  28 मई 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों ने "अनूपपुर जिले के जैतहरी में स्थित "हिंदुस्तान पॉवर प्लांट" का औद्योगिक भ्रमण किया। यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना  के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा भोपाल के अंतर्गत किया गया। इस भ्रमण का मूल उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक गतिविधियों के सम्बन्ध में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। एचआर विभाग के श्री गौरव पाठक के द्वारा विद्यार्थियों  पॉवर प्लांट की स्थापना से लेकर उत्पादन तक के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ईएचएस प्रमुख डॉ. भोला प्रसाद कुशवाहा ने प्लांट के पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित किए गए उपायों  के सम्बंध में जानकारी प्रदान की और फायर सेफ्टी विभाग के द्वारा  फायर सेफ्टी उपकरणों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी गईं और आग बुझाने का डेमो दिखाया गया।  एचआर प्रमुख  श्री आर. के. खटाना ने विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर , उनके साथ संवाद किया और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। इस भ्रमण में महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने सहभागिया की और यह भ्रमण स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के जिला नोडल विनोद कुमार कोल , डॉ. तरन्नुम सरवत और डॉ. सतेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में संपन्न किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित