11 प्रतिशत रहा भेजरी विद्यालय का परीक्षा परिणाम, आखिर कैसे सुधरेगी व्यवस्था

कमान बदलने से बदल सकती है विद्यालय की तस्वीर

अनूपपुर। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी का हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का परिणाम 11% रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़की में हुये ओपन नकल प्रकरण पर हुई प्रशासनिक कार्यवाही के चलते शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेजरी में भी उसका असर देखने को मिला और नकल हो पाने से विद्यालय का परीक्षा परिणाम महज 11% ही रहा। वही विद्यालय में पदस्थ अन्य कई वरिष्ठ शिक्षकों ने इस पर अपनी-अपनी राय भी रख रहे हैं। माना जा रहा है कि किसी योग्य को जिम्मा सौंपने की बात हो रही है। सूत्रों की माने तो कई अनुभवी और वरिष्ठ शिक्षक हैं जिन्हें यहां की कमान सौंपी जा सकती है।

नकल नही तो गिरा परीक्षा परिणाम

प्रत्येक वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम औसत से थोड़ा ऊपर रहता था लेकिन इस वर्ष नकल पर लगाम लगने के कारण विद्यालय का परीक्षा परिणाम एकदम से नीचे आ गिरा है बताया जा रहा है कि पूर्व वर्षों में नकल के दम पर विद्यालय का परीक्षा परिणाम अच्छा आता था लेकिन इस साल प्रशासनिक नकेल कसने के बाद यह स्थिति देखने को मिल रही है अब देखना यह होगा कि क्या इस पर भी कोई सुधार होगा या पुनः पुरानी स्थिति निर्मित होगी। जानकारी के अनुसार कक्षा 12 वी में कुल 120 विद्यार्थी अध्यनरत थे जिसमें कुल 13 बच्चे पास हुए जिससे जाहिर होता है की विद्यालय का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।  

खराब परिणाम के बाद प्राचार्यों पर होगी कार्यवाही

आगामी 20 मई को शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों की एक समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के कारणों की जांच की जाएगी और परीक्षा परिणाम पर जिन विषयवार शिक्षकों का रिजल्ट खराब है उनकी समीक्षा कर घटिया परफॉर्मेंस वाले शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों की जगह योग्य शिक्षकों की सेवाएं लेने की बात कही जा रही है। वही विद्यालय के प्राचार्य पर भी कार्यवाही हो सकती है बताया जा रहा है कि जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 30% से कम होगा उन विद्यालय में कार्यवाही होना निश्चित माना जा रहा है।

इनका कहना है-

पढ़ाई तो निरंतर हो रही थी, बच्चे पास कैसे नही हुए ये समझ नही आ रहा है। परिणाम पर मंथन की जरूरत है।

अरुण सिंह, प्र. प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. भेजरी

भेजरी स्कूल में कक्षा 12वी का रिजल्ट निराशा जनक रहा, इसकी समीक्षा कर आगे सुधार की कार्यवाही की जाएगी।

 सतीश तिवारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित