अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के आवासीय शिक्षा हेतु श्रेष्ठ योजना

अनूपपुर। शासन द्वारा श्रेष्ठ योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के विदयार्थियों को निजी स्कूलों में प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई है। श्रेष्ठ योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अनुमोदित एक योजना है। श्रेष्ठ योजना का पूरा नाम लक्षित क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए आवासीय शिक्षा योजना है। यह योजना अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की सामाजिक, आर्थिक उन्नति और विकास के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसमें प्रवेश हेतु राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 जून 2025 को किया जाएगा। चयनित बच्चों को नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे वे 12वीं कक्षा तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। कक्षा 8वीं और 10वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थी योजना में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। जो विद्यार्थी इस योजना के तहत विद्यालयों में प्रवेश लेंगे, उनकी पूरी फीस माफ कर दी जाएगी, जिसमें स्कूल फीस (ट्यूशन फीस) और हॉस्टल व्यय शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित