Posts

Showing posts from April, 2025

अनूपपुर: दस दिवसीय समर कैंप का हुआ आयोजन, छात्रों को होगा फायदा

Image
खेल गतिविधियों में छात्रों ने दिखाई जमकर रुचि कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में विशेष गतिविधियों का आयोजन अनूपपुर। खेल-खेल में बच्चों में विकास और नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाने को लेकर शासन द्वारा समय-समय पर तरह-तरह की आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन के आदेशनुसार पीरामल फाउंडेशन ने जिले भर के कई विद्यालयों में समर कैंप 2025 का आयोजन किया इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शारीरिक गतिविधि और सामाजिक गतिविधि के साथ ही नेतृत्व विकास की क्षमता को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया इस कड़ी में पीरामल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से सभी विद्यालयों में जाकर शिक्षकों के साथ मिलकर और विद्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनके नेतृत्व में आयोजन कराया गया जिसमें 10 दिनों तक चले इस आयोजन में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में भी समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 10 दिनों तक शिक्षकों के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर अलग-अलग तरह की गतिविधियां सीखी। कन्या शिक्षा परिसर में लगातार 10 दिनों तक ...

अनूपपुर: सी. एम .राइज कुहका खोडरी में दस दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

Image
  कोतमा अनूपपुर- अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत  सी. एम. राइज विद्यालय कुहका खोडरी में लगातार 10 दिवस की समर कैंप का आयोजन शासन के आदेशानुसार कराया गया जिसमें प्रतिदिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रथम दिवस से ही योग से दिन की शुरुआत ,पारंपरिक ,स्थानीय खेल,लोकनृत्य,समूह में कार्य करना,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, इसी प्रकार से प्रतिदिन की योजना के साथ बच्चों को प्रतिदिन थीम्स पर आधारित मॉड्यूल एवं गतिविधियां कराई गई। आज समापन दिवस पर विद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्या सुश्री भारती केवट एवं ग्राम के सरपंच महोदय, उपसरपंच महोदय एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमृतलाल केवट जी व ग्रामीणजन एवं अभिभावक उपस्थित रहे आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर द्वारा स्वागत किया गया, बच्चों के द्वारा गीत, भाषण ,रंगोली, लोकनृत्य ,मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ थीम्स के आधार पर समस्त गतिविधियों पर प्रदर्शन किया गया जिस पर आज विद्यालय में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की ...

अनूपपुर: मानदेय की समस्या से जूझ रहे जिले के रसोइयों ने किया प्रदर्शन

Image
  अनूपपुर। अनूपपुर जिले में हजारों की संख्या में कार्यरत रसोईया जो की महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले के तमाम आंगनबाड़ी केंटो में कार्य करने वाली रसोइयों को अब समय पर ना तो मानदेय मिल रहा है और ना ही उन्हें कोई सुविधा मिल रही है ऐसे में परेशान जिले भर की हजारों रसोईया आज सड़क पर उतरकर जमकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया उन्होंने नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया और इसके पश्चात मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा सौंप गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि समय पर हमें मानदेय मिलना चाहिए साथ ही समूह के रसोइयों को स्थाई रूप से रखा जाए जो कि हमें बीच में निकाल दिया जाता है रसोईया संघ के पदाधिकारी ने कहा कि हम बहुत ही काम मजदूरी दर में काम कर रहे हैं हमें कलेक्टर दर दिया जाए और कलेक्टर दर पर हमारा वेतन निर्धारण किया जाए आपको बता दें कि महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत रसोइयों को महज ₹500 दिया जाता है और उसे 5000 किया जाए ऐसी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय पर वह काम भी बंद कर सकते हैं।

अनूपपुर: प्रभारी मंत्री से मिले मैजिक बस फाउंडेशन के पदाधिकारी, मोमेंटो भेंट कर की मुलाकात

Image
अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री से जीवन कौशल कार्यक्रम में सहयोग हेतु भेंट अनूपपुर। मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन मंत्री दिलीप अहिरवार के अनूपपुर आगमन पर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत जीवन कौशल में काम करने वाली टीम ने आज प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर उन्हें मोमेंटो भेंट किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग भोपाल व मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत 21वी सदी के जीवन कौशल (Life Skills) विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री महोदय ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की सराहना करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, कि "बच्चों में जीवन कौशल का विकास आज की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रम न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में सहायक हैं, बल्कि एक सशक्त समाज निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शासन स्तर पर हम इस दिशा में पूरा सहयोग देने के लिए आश्वाशन देते हैं। यह मुलाकात जिले में जीवन कौशल कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विस्तार के लिए एक सकारात्मक कदम रही।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान...

अनूपपुर: पहलगांव हमले के शहीदों को दी गई श्रधांजलि

Image
अनूपपुर। पहलगाम हमले मे शहीद दिवंगत आत्माओ को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ स्टेशन चौराहें में श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के युवा पदाधिकारी मयंक त्रिपाठी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत से मन व्यथित है। इस हमले में मृत पर्यटकों और घायल लोगों की खबर निंदनीय है। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। आतंक के खिलाफ हम सब एकजुट हैं। ऐसे हादसे दोबारा न हों, इसके लिए अब सख्त कदम उठाना जरूरी है।पार्टी पदाधिकारियों में मंडलम अध्यक्ष मनीष भोजवानी, पूर्व नगर अध्यक्ष बाबा खान,कार्यालय मंत्री सतेन्द्र् दुबे, पार्षददीपक शुक्ला, पूर्व  अध्यक्ष मुन्नू भाई, वरिष्ठ नेता निरंजन  यादव, भूरा यादव, आर यस शर्मा, सेवादल के प्रदेश संघटक अहसान अली, मान सिंह, संजय भाई, के साथ सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आम जनमानस  उपस्थित रहे।

अनूपपुर: पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को दी गई जानकारी

Image
अनूपपुर। दिनांक 22 अप्रैल 2025 को आंगनबाड़ी केंद्र चिल्हारी क्रमांक 1 में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टीकाकरण ,स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, नई बहू को नई पहल की किट, टी एच आर वितरण, सांझा चूल्हा भोजन वितरण, बच्चों का जन्म दिवस  मनाया गया। इस दौरानआशा कार्यकर्ता श्रीमती चंदा पटेल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में नया मटका पानी भर के एवं बच्चों को फल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में एएनएम श्रीमती जगदंबा शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अफसाना बेगम शमीम बानो आशा कार्यकर्ता चंद पटेल उर्मिला रौतेल सहायिका अगसिया रौतेल कुसुम यादय उपस्थित रही। सभी माता बहनो एवं उपस्थित हितग्राहियों को  सहयोगियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोषण से जुड़ी बातों पर जोर दिया गया साथ लोगों को जागरूक भी किया गया।

अनूपपुर: युवा कांग्रेस के सदस्यता व आंतरिक चुनाव की हुई घोषणा, जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

Image
युवा कांग्रेस के सदस्यता व आंतरिक चुनाव की हुई घोषणा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी अनूपपुर। विगत दिवस भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस संगठन की सदस्यता एवं आंतरिक चुनाव के लिए प्रेस रिलीज जारी कर घोषणा की गई थी। जिस क्रम में दिनांक 21.04.2025 को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा जिला कांग्रेस भवन अनूपपुर में भोपाल से पधारे युवा कांग्रेस सदस्यता एवं चुनाव प्रभारी अंकित यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला कांग्रेस कार्यालय सचिव सतेंद्र दुबे एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा खान की उपस्थिति में युवा कांग्रेस सदस्यता एवं चुनाव का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने जिले के सभी युवाओं को युवा कांग्रेस से जुड़ने की अपील की। तत्पश्चात युवा कांग्रेस गुड्डू चौहान ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा शाखा, भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश में ब्लॉक, विधानसभा, जिला और पूरे...

अनूपपुर: आज इन जगहों पर बिजली रहेगी गुल, कर लीजिए तैयारी

Image
  राजेन्द्रग्राम अंतर्गत बेनीबारी,बसनिहा तथा पोड़की फीडर में 22 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति रहेगी अवरुद्ध  अनूपपुर/ म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि उपसंभसाग राजेन्द्रग्राम अंतर्गत वितरण केन्द्र राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक तथा बेनीबारी में आने वाले समस्त 11 केव्ही लाईन एवं ट्रांसफार्मरों का प्री मानसून मेंटिनेंस किए जाने हेतु शट डाउन की आवश्यकता है। उक्त कार्य के सम्पादन हेतु 22 अप्रैल को 11 के.व्ही. बेनीबारी फीडर, 11 के.व्ही. बसनिहा फीडर तथा 11 के.व्ही. पोड़की फीडर  से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

अनूपपुर: इन जगहों पर बिजली आपूर्ति रहेगी बन्द, कर लें तैयारी

Image
अनूपपुर। म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि उपसंभसाग राजेन्द्रग्राम अंतर्गत वितरण केन्द्र राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक तथा बेनीबारी में आने वाले समस्त 11 केव्ही लाईन एवं ट्रांसफार्मरों का प्री मानसून मेंटिनेंस किए जाने हेतु शट डाउन की आवश्यकता है। उक्त कार्य के सम्पादन हेतु 20 अप्रैल को 11 के.व्ही. बम्हनी फीडर तथा 11 के.व्ही. लालपुर फीडर से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

अनूपपुर: जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत भरनी नदी में किया गया बोरी बंधान का कार्य

Image
  अनूपपुर। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत भरनी नदी में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सामूहिक रूप से श्रमदान कर बोरी बंधान का कार्य किया गया। जिले में जल  संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। बोरीबंधान कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जनों से अपील की गई कि सभी इस अभियान से जुड़कर इसे जन अभियान का स्वरूप दें इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की जल संरचनाओं की साफ सफाई एवं जीर्णोद्वार के कार्य में आगे आए तथा इसमें अपनी सहभागिता निभाएं। आम जनता तक जल के महत्व एवं जल संरक्षण का संदेश बोरी बंधान कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। बोरी बंधान कार्यक्रम में सम्मिलित प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत ताली सरपंच चंद्रभान सिंह ब्लॉक समन्वयक फत्ते सिंह  परामर्शदाता रमेश तिवारी नवांकुर संस्था प्रमुख सुमरत पड़वार सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी दिनेश सिंह सुरजन सिंह सुरेंद्र सिंह हरि सिंह भजन सिंह प्रस्फुटन समिति के सदस्य पुष्पेंद्र कुमार मैकू सिंह समर सिंह राहुल बंजारा रमेश सिंह ग्रामीण जन...

अनूपपुर: कक्षा 7 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित, एक क्लिक में पूरी जानकारी

Image
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 7 वीं एवं 9 वीं की रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित  अनूपपुर। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर ने बताया है कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र एवं छात्राओं हेतु संचालित विशिष्ट संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) अनूपपुर में सत्र 2025-26 हेतु कक्षा सातवीं एवं नवमी में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि कक्षा सातवीं में 4 बालक एवं 6 बालिका कुल 10 एवं कक्षा नवमी में मात्र एक बालिका की सीट रिक्त है।  उन्होंने योग्यता एवं शर्तों के संबंध में जानकारी दी है कि अभ्यर्थी की प्रोफाइल पंजीकरण अनुसूचित जनजाति वर्ग में होना चाहिए। अभ्यर्थी को अर्हकारी कक्षा सातवीं के लिए छठवीं एवं कक्षा नवमी के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इच्छुक आवेदकों को आवेदन आवश्यक दस्तावेजों जैसे प्रोफाइल पंजीकरण अनुसूचित जनजाति वर्ग, अर्हकारी कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र व विद्यार्थी की फोटो के साथ 26 अप्रैल 2025 तक संस्था में कार्यालयीन समय प्रातः 9ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे के मध्य प्रस...

अनूपपुर: कुर्मवंशीय पटेल समाज का दो दिवसीय संभागीय सम्मेलन संपन्न

Image
अनूपपुर। गत दिवस दिनांक 12-13 अप्रैल को जिला मुख्यालय अनूपपुर में तहसील के पास बरसाना पैलेस में  कुर्मवंशीय पटेल सेवा समिति जिला इकाई अनूपपुर द्वारा आयोजित संभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसकी जानकारी देते हुए युवा प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भारी संख्या में महिला युवा वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलता की ऊंचाई प्राप्त करते हुए संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में कुर्मवंशीय समाज के कई अतिथि गणों ने शिरकत की जिसमें प्रथम दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्मी समाज वीएस निरंजन जी,प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल, पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल तो वहीं द्वितीय दिवस राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, युवा राष्ट्रीय महासचिव अरुण पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष तेज कुमार गौर,पूर्व विधायक विद्यावती पटेल,कथा वाचिका देविका किशोरी पटेल समेत कई अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य के तहत अतिथियों ने कुरीतियां रूढ़िवाद समाप्त करने आर्थिक संपन्नता समाज में लाने और शिक्षा ...

अनूपपुर: बीएसी एवं जनशिक्षकों के पदों पर होगी काउंसलिंग, इन शिक्षको से अपील

Image
अनूपपुर। अनूपपुर समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक(बीएसी) एवं जन शिक्षा केन्द्रों में जन शिक्षक के रिक्त पदों के विरूद्ध प्रतिनियुक्ति हेतु शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों की अद्यतन वरिष्ठता सूची अनुसार काउंसलिंग 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2ः00 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है। उक्ताशय की जानकारी जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक आशुतोष कुशवाहा ने दी है।  उन्होंने बताया है कि प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ होने के लिए विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक(बीएसी) एवं जनशिक्षक पद हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक होना चाहिए, 01 जनवरी 2024 की स्थिति में आयु 52 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए तथा संबंधित के विरुद्ध कोई विभागीय जांच आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत आदि प्रचलित नही होनी चाहिए। प्रतिनियुक्ति अवधि शासन के प्रचलित नियम अनुसार होगी। जिला अनूपपुर अंतर्गत कार्यरत लोक सेवक जिनके मूल पद उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक हैं और जो उक्त पदों की अर्हताओं को पूर्ण करते हैं वह आवश्यक अभिलेख सहित निर्धा...

अनूपपुर: अमरकंटक में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन 13 अप्रैल को

Image
अनूपपुर। नगर परिषद अमरकंटक में 13 अप्रैल को दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनको कृत्रिम अंग उपकरणों की आवश्यकता है आवश्यक दस्तावेज जैसे यू.डी.आई.डी. कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड सहित उपस्थित हो सकते हैं। दिव्यांगजनों को उनकी पात्रता एवं आवश्यकता के आधार पर कृत्रिम अंग एवं सहायक अंग उपकरण प्रदान किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांगता परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड भी उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिरण विभाग के उप संचालक श्री के.के. सोनी ने दी है।

ग्रीष्मकालीन तरबूज, खरबूज, ककड़ी का नदी में उत्पादन कर पप्पू सिंह कमा रहे प्रतिदिन हजार रूपये

Image
मेहनत और ईमानदारी से की गई कोशिशें अगर सही दिशा में की जाएँ, तो सफलता ज़रूर मिलती है। इस बात को सच कर दिखाया है महुआ टोला गाँव के रहने वाले पप्पू सिंह ने। सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले पप्पू सिंह आज ककड़ी और खीरे की छोटी सी दुकान के माध्यम से प्रतिदिन 1200 तक की कमाई कर रहे हैं, और गाँव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उन्होंने स्थानीय खेतों से ताज़ी ककड़ी और खीरे खरीदकर सड़क किनारे एक छोटी सी दुकान लगाई। गर्मी के मौसम में इनकी माँग बढ़ जाती है। शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम महुआ टोला निवासी श्री पप्पू सिंह ने बताया कि  मेरा परिवार प्रतिवर्ष मार्च महीने में गांव के किनारे बहने वाली नदी में ककड़ी, खीरा, कद्दू आदि की पैदावार की तैयारी कर लेता है। अप्रैल माह में  फसल आ जाती है जिसे जयसिंहनगर, गोहपारू एवं जिला मुख्यालय  में आकर दुकान फुटपाथ पर लगा कर अपनी विक्रय करते है इस कार्य से मेरे परिवार को जीविकोपार्जन के लिए अतिरिक्त आय प्राप्त हो जाती है। पप्पू सिंह का कहना है कि मै 1 एकड़ में ककड़ी, खीरा एवं कद्दू की खेती कर गर्मी के सीजन में शहडोल में कक...

अनूपपुर: श्री रजहा धाम हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

Image
अनूपपुर, श्री रजहा धाम हनुमान मंदिर समिति के सदस्य एड. संजय कुमार सोनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रजहा धाम हनुमान मंदिर में बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ भगवान हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्रातः– पूजा–अर्चना, दोपहर – अनूपपुर बस्ती नगर भ्रमण शोभा यात्रा, शाम – विशाल भंडारा एवं संध्या भजन का आयोजन किया जाना है  श्री रजहा धाम हनुमान मंदिर समिति आप सभी नगर के गणमान्य नागरिक, हनुमान भक्त, धर्म प्रेमियों से निवेदन करती है कि मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान हनुमान जी महाराज का दर्शन लाभ प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।

अनूपपुर: जिले के 9 मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं पाए जाने पर नोटिस जारी

Image
अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ एनकोर्ड के तहत दिए गए गाइडलाइन के पालन हेतु तथा नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु एवं मेडिकल स्टोर्स के नियमानुसार सुचारु रूप से संचालन हेतु जिले में मेडिकल स्टोर्स का सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिले के 9 मेडिकल स्टोर्स में विभिन्न अनियमितताएं पाईं गईं। इस हेतु संबंधित मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियम 66 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में संचालकों को कहा गया है कि तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समय सीमा में नियमानुसार जवाब प्रस्तुत न करने पर ड्रग लाइसेंस निरस्त/निलंबन की प्रक्रिया की जावेगी।

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

Image
तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत किरर गांव के पास बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला, एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 4 घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर घायलों अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की छानबीन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे नफीस बस क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 9786 जो शहडोल से डिंडौरी जा रहीं थी इसी दौरान ग्राम किरर के पास ऑटो क्रमांक एमपी 65 जेडबी 3401 ग्राम बडहर से अनूपपुर की ओर आ रहा था जो सीधे बस से जा टकराया ऑटो में 8 लोग सवार थे घटना में 3 लोगों की मौक पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 4 घायलों के नाम समाने आये हैं। मृतको में 40 वर्षीय राम कुमार पिता दशरथ सिंह गोड़, 40 वर्षीय सूरजवती पति सुरेश गोड़ एवं 40 वर्षीय मोहबती पति जगन्नाथ गोड़ तीनो निवासी ग्राम बड़हर हैं। घायलों में 65 वर्षीय माधव सिंह पिता रामा, अमित चौधरी पिता कतकु, दुर्गावती पति बालकरण गोड तीनो निवासी ग्राम बड़हर एवं 45 व...

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित

Image
ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दौरान वर्तमान समय में तापमान में वृद्धि होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक की समस्त शासकीय, अशासकीय, नवोदय, सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय परिवर्तित कर प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक नियत किया गया है। मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर संपादित होंगे।

अनूपपुर: विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग की तिथि जारी

Image
विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों के विरूद्ध प्रतिनियुक्ति हेतु काउंसलिंग 15 अप्रैल को  अनूपपुर। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक केन्द्रों में जन शिक्षक के रिक्त पदों के विरूद्ध प्रतिनियुक्ति हेतु शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों की अद्यतन वरिष्ठता सूची अनुसार काउंसलिंग 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2ः00 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ होने के लिए विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक पद हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक होना चाहिए, 01 जनवरी 2024 की स्थिति में आयु 52 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए तथा संबंधित के विरुद्ध कोई विभागीय जांच आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत आदि प्रचलित नही होनी चाहिए। प्रतिनियुक्ति अवधि शासन के प्रचलित नियम अनुसार होगी। जिला अनूपपुर अंतर्गत कार्यरत लोक सेवा जिनके मूल पद उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक हैं और जो उक्त पदों की अर्हताओं को पूर्ण करते हैं को सूचित किया गया है आवश्यक अभिलेख सहित निर्धारित का...

अनूपपुर: लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में भर्ती हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम स्थगित

Image
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम अंतर्गत कार्यालय स्टॉफ की भर्ती हेतु साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम स्थगित  अनूपपुर। लीगल एड डिफेंस काउंसिल मॉडिफाईड स्कीम, 2022 के अंतर्गत संचालित किए जा रहे लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय की आवश्यकता एवं उचित संचालन को दृष्टिगत रखते हुए कर्मचारियों की नियुक्ति 01 वर्ष के लिए संविदा आधार पर किए जाने हेतु अनूपपुर जिले में कार्यालय भृत्य के 01 पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन 05 अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर में तथा कार्यालय सहायक/क्लर्क के 01 पद एवं रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों का 06 अप्रैल को शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में साक्षात्कार, कम्प्यूटर टाईपिंग परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन किया जाना नियत किया गया था। किन्तु अपरिहार्य कारणों से पूर्व में नियत की गई साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन की तिथियां, आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन की नवीन तिथियां निर्धारित होने पर पुनः पात्र अभ्यथियों सेे उनके द्वारा आवेदन फार्म...

नरेगा की अकुशल मजदूरी दर मे हुई वृद्धि, 1 अप्रैल से प्रभावशील

Image
अनूपपुर। भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय की अधिसूचना सं. 1445, नई दिल्ली, 27 मार्च 2025 अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत अकुशल श्रमिकों को प्रदाय मजदूरी दर में संशोधन किया गया है। उक्त अधिसूचना अनुसार मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत अकुशल हस्त कर्मकारों की प्रतिदिन मजदूरी की दर 261/- रूपये निर्धारित की गई है। यह मजदूरी दर दिनांक 1 अप्रैल 2025 से प्रभावशील हो गई है।

अनूपपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर विद्यार्थियों को सिखाते हैं अनुशासन: प्रो. सक्सेना

Image
अनूपपुर के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का 2 अप्रैल 2025 को समापन हुआ। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, समय के महत्व को समझना और सामाजिक सरोकारों से जुड़ना तथा सामाजिक संवेदनशीलता का अनुभव करने जैसे महत्वपूर्ण चीजों को सिखाते हैं जिससे बच्चों का निश्चित ही व्यक्तित्व विकास एवं क्षमता निर्माण होता है। इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर जे के संत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में विद्यार्थियों ने शिविर स्थल ग्राम पंचायत बर्री में अनेक ऐसे कार्य किए हैं जो बेहद सराहनीय है और प्रत्येक विद्यार्थी को अपने स्तर पर इस प्रकार से प्रयास करते रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. राधा सिंह ने अपने उद्बोधन से बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें अनुशा...

अनूपपुर: कुर्मवंशीय पटेल समाज का दो दिवसीय संभागीय सम्मेलन 12-13 अप्रैल को अनूपपुर में होगा आयोजित

Image
समाज के कई दिग्गज करेंगे शिरकत अनूपपुर। कूर्मवंशीय पटेल समाज का संभागीय सम्मेलन जिला मुख्यालय अनूपपुर में दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से स्थान- बरसाना पैलेस,तहसील कार्यालय के बगल में,जैतहरी रोड,अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में होने जा रहा है जिसका आयोजक मंडल जिला कुर्मवंशीय पटेल सेवा समिति,युवा,महिला,क्षेत्रीय इकाई अनूपपुर है। सामाजिक दिग्गज करेंगे शिरकत संभागीय सम्मेलन का आयोजन दो दिवसीय है जिसमें कूर्मवंशीय समाज के कई बड़े दिग्गज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दिनांक 12 अप्रैल 2025 के अतिथि गणों में माननीय श्री लखन पटेल जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्य प्रदेश शासन,श्री गणेश सिंह जी सांसद सतना,श्री विजय सिंह जी सांसद दुर्ग छत्तीसगढ़,श्री व्ही एस निरंजन जी राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्मी समाज,श्री राजमणि पटेल जी पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद राज्यसभा,श्री रामखेलावन पटेल जी पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज,श्री बुद्धसेन पटेल जी पूर्व सांसद रीवा,श्री कमलेश्वर पटेल जी पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन,श्रीमती विद्यावती पटेल जी पूर्व विधायक गुढ़ रीवा,श्री रमाशंकर प...