अनूपपुर: दस दिवसीय समर कैंप का हुआ आयोजन, छात्रों को होगा फायदा

खेल गतिविधियों में छात्रों ने दिखाई जमकर रुचि कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में विशेष गतिविधियों का आयोजन अनूपपुर। खेल-खेल में बच्चों में विकास और नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाने को लेकर शासन द्वारा समय-समय पर तरह-तरह की आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन के आदेशनुसार पीरामल फाउंडेशन ने जिले भर के कई विद्यालयों में समर कैंप 2025 का आयोजन किया इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शारीरिक गतिविधि और सामाजिक गतिविधि के साथ ही नेतृत्व विकास की क्षमता को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया इस कड़ी में पीरामल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से सभी विद्यालयों में जाकर शिक्षकों के साथ मिलकर और विद्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनके नेतृत्व में आयोजन कराया गया जिसमें 10 दिनों तक चले इस आयोजन में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में भी समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 10 दिनों तक शिक्षकों के द्वारा बच्चों के साथ मिलकर अलग-अलग तरह की गतिविधियां सीखी। कन्या शिक्षा परिसर में लगातार 10 दिनों तक ...