अनूपपुर: सी. एम .राइज कुहका खोडरी में दस दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

 

कोतमा अनूपपुर- अनूपपुर विकासखंड अंतर्गत  सी. एम. राइज विद्यालय कुहका खोडरी में लगातार 10 दिवस की समर कैंप का आयोजन शासन के आदेशानुसार कराया गया जिसमें प्रतिदिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रथम दिवस से ही योग से दिन की शुरुआत ,पारंपरिक ,स्थानीय खेल,लोकनृत्य,समूह में कार्य करना,शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, इसी प्रकार से प्रतिदिन की योजना के साथ बच्चों को प्रतिदिन थीम्स पर आधारित मॉड्यूल एवं गतिविधियां कराई गई। आज समापन दिवस पर विद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्या सुश्री भारती केवट एवं ग्राम के सरपंच महोदय, उपसरपंच महोदय एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमृतलाल केवट जी व ग्रामीणजन एवं अभिभावक उपस्थित रहे आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर द्वारा स्वागत किया गया, बच्चों के द्वारा गीत, भाषण ,रंगोली, लोकनृत्य ,मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ थीम्स के आधार पर समस्त गतिविधियों पर प्रदर्शन किया गया जिस पर आज विद्यालय में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना भी की गई ,वही जिला पंचायत सदस्या के द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि इस तरह का समर कैंप जो कि बच्चों में बेहतर शिक्षा एक बेहतर समाज का निर्माण करती है व बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है । इसी प्रकार उपस्थित मंचासीन अतिथियों द्वारा भी उद्बोधन देकर के बच्चों को अच्छे मार्गदर्शन दिए गए , व बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक पांडे जी द्वारा आभार प्रदर्शन कर समर कैंप का समापन किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे ।



Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित