अनूपपुर: कक्षा 7 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित, एक क्लिक में पूरी जानकारी

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 7 वीं एवं 9 वीं की रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित 

अनूपपुर। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर ने बताया है कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र एवं छात्राओं हेतु संचालित विशिष्ट संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) अनूपपुर में सत्र 2025-26 हेतु कक्षा सातवीं एवं नवमी में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि कक्षा सातवीं में 4 बालक एवं 6 बालिका कुल 10 एवं कक्षा नवमी में मात्र एक बालिका की सीट रिक्त है। 

उन्होंने योग्यता एवं शर्तों के संबंध में जानकारी दी है कि अभ्यर्थी की प्रोफाइल पंजीकरण अनुसूचित जनजाति वर्ग में होना चाहिए। अभ्यर्थी को अर्हकारी कक्षा सातवीं के लिए छठवीं एवं कक्षा नवमी के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इच्छुक आवेदकों को आवेदन आवश्यक दस्तावेजों जैसे प्रोफाइल पंजीकरण अनुसूचित जनजाति वर्ग, अर्हकारी कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र व विद्यार्थी की फोटो के साथ 26 अप्रैल 2025 तक संस्था में कार्यालयीन समय प्रातः 9ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे के मध्य प्रस्तुत करना होगा। कक्षा सातवीं एवं नवमीं के लिए टेस्ट (ईएमआरएसएलटी) का आयोजन 29 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। प्रवेश हेतु चयन ईएमआरएसएलटी टेस्ट के प्राप्तांक से तैयार मेरिट सूची के आधार पर होगा। तैयार मेरिट सूची के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को फोन एवं मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा। प्रवेश की समस्त प्रक्रिया एनईएसटीएस द्वारा जारी प्रवेश मापदंडों के अनुरूप होगी। प्रश्न पत्र का प्रारूप बहुवैकल्पिक प्रश्न पर आधारित होगा। जिनमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के कुल 100 प्रश्न होंगे तथा परीक्षा प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक आयोजित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित