अनूपपुर: मानदेय की समस्या से जूझ रहे जिले के रसोइयों ने किया प्रदर्शन
अनूपपुर। अनूपपुर जिले में हजारों की संख्या में कार्यरत रसोईया जो की महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले के तमाम आंगनबाड़ी केंटो में कार्य करने वाली रसोइयों को अब समय पर ना तो मानदेय मिल रहा है और ना ही उन्हें कोई सुविधा मिल रही है ऐसे में परेशान जिले भर की हजारों रसोईया आज सड़क पर उतरकर जमकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया उन्होंने नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया और इसके पश्चात मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा सौंप गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि समय पर हमें मानदेय मिलना चाहिए साथ ही समूह के रसोइयों को स्थाई रूप से रखा जाए जो कि हमें बीच में निकाल दिया जाता है रसोईया संघ के पदाधिकारी ने कहा कि हम बहुत ही काम मजदूरी दर में काम कर रहे हैं हमें कलेक्टर दर दिया जाए और कलेक्टर दर पर हमारा वेतन निर्धारण किया जाए आपको बता दें कि महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत रसोइयों को महज ₹500 दिया जाता है और उसे 5000 किया जाए ऐसी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय पर वह काम भी बंद कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment