अनूपपुर: अमरकंटक में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन 13 अप्रैल को
अनूपपुर। नगर परिषद अमरकंटक में 13 अप्रैल को दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनको कृत्रिम अंग उपकरणों की आवश्यकता है आवश्यक दस्तावेज जैसे यू.डी.आई.डी. कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड सहित उपस्थित हो सकते हैं। दिव्यांगजनों को उनकी पात्रता एवं आवश्यकता के आधार पर कृत्रिम अंग एवं सहायक अंग उपकरण प्रदान किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांगता परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड भी उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिरण विभाग के उप संचालक श्री के.के. सोनी ने दी है।
Comments
Post a Comment