अनूपपुर: प्रभारी मंत्री से मिले मैजिक बस फाउंडेशन के पदाधिकारी, मोमेंटो भेंट कर की मुलाकात

अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री से जीवन कौशल कार्यक्रम में सहयोग हेतु भेंट

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन मंत्री दिलीप अहिरवार के अनूपपुर आगमन पर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत जीवन कौशल में काम करने वाली टीम ने आज प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर उन्हें मोमेंटो भेंट किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग भोपाल व मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत 21वी सदी के जीवन कौशल (Life Skills) विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री महोदय ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की सराहना करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, कि "बच्चों में जीवन कौशल का विकास आज की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रम न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में सहायक हैं, बल्कि एक सशक्त समाज निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शासन स्तर पर हम इस दिशा में पूरा सहयोग देने के लिए आश्वाशन देते हैं।

यह मुलाकात जिले में जीवन कौशल कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विस्तार के लिए एक सकारात्मक कदम रही।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोतमा से विधयाक एवं मंत्री दिलीप जायसवाल, अनूपपुर विधायक विशाहू लाल जी, जिला कलेक्टर, एसडीएम अनूपपुर, जिला पंचायत सी ई ओ, एवं मैजिक बस इंडिया से ब्लॉक मैनेजर अंकित मिश्रा, आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित