ग्रीष्मकालीन तरबूज, खरबूज, ककड़ी का नदी में उत्पादन कर पप्पू सिंह कमा रहे प्रतिदिन हजार रूपये

मेहनत और ईमानदारी से की गई कोशिशें अगर सही दिशा में की जाएँ, तो सफलता ज़रूर मिलती है। इस बात को सच कर दिखाया है महुआ टोला गाँव के रहने वाले पप्पू सिंह ने। सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले पप्पू सिंह आज ककड़ी और खीरे की छोटी सी दुकान के माध्यम से प्रतिदिन 1200 तक की कमाई कर रहे हैं, और गाँव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उन्होंने स्थानीय खेतों से ताज़ी ककड़ी और खीरे खरीदकर सड़क किनारे एक छोटी सी दुकान लगाई। गर्मी के मौसम में इनकी माँग बढ़ जाती है। शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम महुआ टोला निवासी श्री पप्पू सिंह ने बताया कि  मेरा परिवार प्रतिवर्ष मार्च महीने में गांव के किनारे बहने वाली नदी में ककड़ी, खीरा, कद्दू आदि की पैदावार की तैयारी कर लेता है। अप्रैल माह में  फसल आ जाती है जिसे जयसिंहनगर, गोहपारू एवं जिला मुख्यालय  में आकर दुकान फुटपाथ पर लगा कर अपनी विक्रय करते है इस कार्य से मेरे परिवार को जीविकोपार्जन के लिए अतिरिक्त आय प्राप्त हो जाती है। पप्पू सिंह का कहना है कि मै 1 एकड़ में ककड़ी, खीरा एवं कद्दू की खेती कर गर्मी के सीजन में शहडोल में ककड़ी, खीरा और कद्दू की दुकान लगाता हू जिसमें प्रतिदिन का लगभग 1200 रूपये की कमाई होती है और मै अपनी पूरी कमाई घर ले जाता हूं क्योंकि नगरपालिका शहडोल के द्वारा किसी भी प्रकार की टैक्स नही लिया जाता है इसके लिए मै मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद देता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित