अनूपपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर विद्यार्थियों को सिखाते हैं अनुशासन: प्रो. सक्सेना

अनूपपुर के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का 2 अप्रैल 2025 को समापन हुआ। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, समय के महत्व को समझना और सामाजिक सरोकारों से जुड़ना तथा सामाजिक संवेदनशीलता का अनुभव करने जैसे महत्वपूर्ण चीजों को सिखाते हैं जिससे बच्चों का निश्चित ही व्यक्तित्व विकास एवं क्षमता निर्माण होता है।

इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर जे के संत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में विद्यार्थियों ने शिविर स्थल ग्राम पंचायत बर्री में अनेक ऐसे कार्य किए हैं जो बेहद सराहनीय है और प्रत्येक विद्यार्थी को अपने स्तर पर इस प्रकार से प्रयास करते रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. राधा सिंह ने अपने उद्बोधन से बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें अनुशासित रहने की सलाह दिया । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पीआरटी कॉलेज अनूपपुर के संचालक डॉ. देवेंद्र तिवारी ने बच्चों को शिविर के महत्व को बताते हुए उन्हें नेकनीयती से जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया।

ज्ञातव्य है कि शिविर शुभारंभ 27 मार्च 2025 को हुआ था, इस शिविर में विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत में अनेक जन जागरूकता के कार्यक्रम किए जिसे ग्राम वासियों ने सराहा ।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जिला अनूपपुर के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने किया । इस अवसर छात्रा अंबे गुप्ता को बेस्ट कैंपर का अवार्ड दिया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. अमित भूषण द्विवेदी, प्रो. पूनम पांडे, प्रो. प्रीति वैश्य, प्रो. विनोद कोल, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. बृजेंद्र सिंह एवं श्री संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित