अनूपपुर: लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में भर्ती हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम स्थगित
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम अंतर्गत कार्यालय स्टॉफ की भर्ती हेतु साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम स्थगित
अनूपपुर। लीगल एड डिफेंस काउंसिल मॉडिफाईड स्कीम, 2022 के अंतर्गत संचालित किए जा रहे लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय की आवश्यकता एवं उचित संचालन को दृष्टिगत रखते हुए कर्मचारियों की नियुक्ति 01 वर्ष के लिए संविदा आधार पर किए जाने हेतु अनूपपुर जिले में कार्यालय भृत्य के 01 पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन 05 अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर में तथा कार्यालय सहायक/क्लर्क के 01 पद एवं रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों का 06 अप्रैल को शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में साक्षात्कार, कम्प्यूटर टाईपिंग परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन किया जाना नियत किया गया था। किन्तु अपरिहार्य कारणों से पूर्व में नियत की गई साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन की तिथियां, आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन की नवीन तिथियां निर्धारित होने पर पुनः पात्र अभ्यथियों सेे उनके द्वारा आवेदन फार्म में दिए गए मोबाईल नंबर के माध्यम से सूचित किया जावेगा। साथ ही सूचना जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर की विभागीय वेबसाईट पर अपलोड की जावेगी।
Comments
Post a Comment