अनूपपुर: बीएसी एवं जनशिक्षकों के पदों पर होगी काउंसलिंग, इन शिक्षको से अपील

अनूपपुर। अनूपपुर समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक(बीएसी) एवं जन शिक्षा केन्द्रों में जन शिक्षक के रिक्त पदों के विरूद्ध प्रतिनियुक्ति हेतु शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों की अद्यतन वरिष्ठता सूची अनुसार काउंसलिंग 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2ः00 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है। उक्ताशय की जानकारी जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक आशुतोष कुशवाहा ने दी है।  उन्होंने बताया है कि प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ होने के लिए विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक(बीएसी) एवं जनशिक्षक पद हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक होना चाहिए, 01 जनवरी 2024 की स्थिति में आयु 52 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए तथा संबंधित के विरुद्ध कोई विभागीय जांच आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत आदि प्रचलित नही होनी चाहिए। प्रतिनियुक्ति अवधि शासन के प्रचलित नियम अनुसार होगी। जिला अनूपपुर अंतर्गत कार्यरत लोक सेवक जिनके मूल पद उच्च श्रेणी शिक्षक/माध्यमिक शिक्षक हैं और जो उक्त पदों की अर्हताओं को पूर्ण करते हैं वह आवश्यक अभिलेख सहित निर्धारित काउंसलिंग में उपस्थित हो सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित