अनूपपुर: पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को दी गई जानकारी
अनूपपुर। दिनांक 22 अप्रैल 2025 को आंगनबाड़ी केंद्र चिल्हारी क्रमांक 1 में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टीकाकरण ,स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, नई बहू को नई पहल की किट, टी एच आर वितरण, सांझा चूल्हा भोजन वितरण, बच्चों का जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरानआशा कार्यकर्ता श्रीमती चंदा पटेल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में नया मटका पानी भर के एवं बच्चों को फल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में एएनएम श्रीमती जगदंबा शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अफसाना बेगम शमीम बानो आशा कार्यकर्ता चंद पटेल उर्मिला रौतेल सहायिका अगसिया रौतेल कुसुम यादय उपस्थित रही। सभी माता बहनो एवं उपस्थित हितग्राहियों को सहयोगियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोषण से जुड़ी बातों पर जोर दिया गया साथ लोगों को जागरूक भी किया गया।
Comments
Post a Comment