Posts

अनूपपुर: जिले के सभी विद्यालयों के संचालन का समय बदला अब इतने बजे से खुलेंगे विद्यालय

Image
अनूपपुर। जिले में बढ़ती गर्मी के भीषण प्रकोप तथा मौसम का तापमान वृद्धि होने के फलस्वरूप विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया था। उक्त आदेश को कलेक्‍टर ने निरस्त करते हुए अब जिला अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय का संचालन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ववत् यथावत कर दिया है।

कांग्रेस को काबिल जिलाध्यक्ष की तलाश, किसके नाम पर लगेगी मुहर...?

Image
  संगठन सृजन कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी कर रही जांच अनूपपुर जिले में आधा दर्जन से ज्यादा दावेदारों ने खोली पोल अनूपपुर । आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पूरे प्रदेश में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। ऐसे में सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया रहा है और मुख्यालयों में कांग्रेस नेताओं की नब्ज टटोलने के साथ ही उन्हें परखने का कार्य शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले में कांग्रेस की हालत को सुधारने और उसमें जोश भरने को लेकर तीन दिवसीय अनूपपुर दौरे पर आये संगठन सृजन प्रभारी ने यह साफ कह दिया है कि पार्टी को नया रूप देने के लिए आये हैं और हम सृजन करने पर ज्यादा भरोसा करते हैं। प्रभारी ने अलग-अलग समय में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलकर उनसे जानने की कोशिश की है कि पार्टी में चल क्या रहा है और कौन किस दर्जे की राजनीति कर रहा है। बहरहाल तीन दिवसीय कार्यक्रम को पूरा कर अब प्रभारी वापस लौट चुके हैं और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश करने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि हमारी तो बात बन चुकी है सभी अपनी...

पंचायत के विकास के साथ अपना विकास कर रहे सरपंच पति, भ्रष्टाचार कर बनाया करोड़ों की प्रॉपर्टी

Image
सरपंच बनने के बाद अचानक बढ़ गई आमदनी गांव से पहुंचा शहर भ्रष्टाचारी सरपंच ललिता अनिल रौतेल के विकास की गाथा पंचायत में यूं तो कई विकास कार्य किए जाते हैं लेकिन उन विकास की आड़ में सरपंच और सचिव भी अपना पूरा विकास करने से नहीं चूकते सरपंच जो चुनाव लड़ते समय अपनी आमदनी महज हजार या लाख रुपए ही दर्शाता है और 5 साल पूरा होते ही उसकी आमदनी कई लाख तक बढ़ जाती है या यूं कहें की कुछ सरपंच तो करोड़पति भी बन जाते हैं ऐसा ही एक नजारा ग्राम पंचायत चिल्हारी के सरपंच का है।  अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चिल्हारी में विगत 5 वर्षों में कितने विकास कार्य किए गए हैं कि पंचायत में विकास के नाम पर कई सारे पुल निर्माण कार्य सड़क निर्माण कार्य खेल मैदान निर्माण कार्य के साथ-साथ सीसी रोड भी बनवाए गए लेकिन इस विकास कार्य के साथ यदि सबसे ज्यादा किसी का विकास हुआ है तो वह वहां के सरपंच ललिता अनिल रौतेल का विकास सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि जब यह सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए थे तो उसमें उनकी आमदनी महज हजारों में दर्शी गई थी और ...

अनूपपुर: मरीजों को फल बांटकर मनाया गया राहुल गांधी का जन्म दिवस

Image
  अनूपपुर। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में युवाओं को एकजुट करने वाले और कांग्रेस के लिए लगातार लड़ने वाले युवाओं के नेता लीडर ऑफ ओपीजिशन राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल बांटकर और जिला कांग्रेस कार्यालय में के काटते हुए राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह कांग्रेस कमेटी के सकरी कार्यकर्ता और युवाओं को जोड़ने वाले युवा नेता आशीष त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजन राठौर अनूपपुर विधानसभा अध्यक्ष युवा नेता राघवेंद्र पटेल, चंद्रशेखर यादव समेत दर्जनों का अंग्रेजी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मरीजों से मिलते हुए उनका हाल-चाल जाना और उनको राहुल गांधी के जन्म दिवस के बारे में बताते हुए फल वितरण किया। वहीं कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर जन्मदिवस मनाते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी लगातार कांग्रेस के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं और उनका एक ही लक्ष्य है कांग्रेस को मजबूत बनाना। हम उनके बताए हुए और रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और ...

कोतमा: राहुल गांधी के जन्मदिवस को मनाते हुए, युवा कांग्रेस ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Image
कोतमा। कांग्रेस पार्टी के जननायक, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है, जिसे पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने अपने तरीके से अपने नेता का जन्मदिन मना रहें है। इसी क्रम में अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका अंतर्गत कुशलाबहरा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान एवं जिला महासचिव मानवेंद्र मिश्रा द्वारा अपने नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तहत सामान्य रोग के लिए सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान, दांतों के चेकअप के लिए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीसा बानो, आंखों की जांच के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर के द्विवेदी, कार्डिएक टेक्नीशियन मयंक जैन चंदेरिया, विभिन्न जांच के लिए लैब टेक्नीशियन सुमित सोनी, मो. इसराज, दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट गौरव गौतम की व्यवस्था के साथ साथ आगंतुकों हेतु बैठक व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। लोगों का का चेकअप कर जांच के साथ साथ निःशुल्क दवा एवं च...

गोबरी के जंगल में हाथियों का डेरा, ग्रामीणों के घरों को बनाया निशाना

Image
कुसुमहाई के जंगल से गोबरी पहुंचे चार हाथी,रात में तोड़ा मकान,तीन दिनों से जैतहरी इलाके में जमाये डेरा अनूपपुर। चार हाथियों का समूह तीन दिन पहले एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से अनूपपुर जिले के जैतहरी क्षेत्र में प्रवेश कर निरंतर तीन दिनों से विचरण कर रहे हैं तीन दिनों के मध्य हाथियों द्वारा किसानों के खेत एवं बांडियों में लगी फसलों के साथ ग्रामीणों के कच्चे मकान में तोड़फोड़ करते हुए रविवार की रात धनगवां बीट के कुसुमहाई के जंगल से निकल कर कई गांवों को पार करते हुए सोमवार की सुबह एक बार फिर गोबरी के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं,हाथियों के फिर से आ जाने से ग्रामीण परेशान एवं दहशत में है। विदित है कि प्रवासी हाथियों द्वारा छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के इलाकों में विगत कई वर्षों से अपना विचरण क्षेत्र बनाते हुए निरंतर विवेचण कर कई तरह के नुकसान कर रहे हैं जो कई दिनों तक मई माह में जैतहरी इलाके में रहने बाद चार हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य में जाकर मरवाही क्षेत्र में 14 दिनों तक विचरण करते हुए 14 जून की देर शाम एक वार फिर से छत्तीसगढ़ की सीमा के मरवाही क्षेत्र के शिव...

कांग्रेस में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने चलाया सृजन अभियान-पर्यवेक्षक जगताप

Image
अनूपपुर। कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए पाटी द्वारा "सृजन अभियान" चलाया जा रहा है। जिसमे पर्यवेक्षक एवं महाराष्ट्र विधान परिषद् सदस्य अशोक अर्जुनराव जगताप अनूपपुर दौरे की शुरुआत की जहां शनिवार को पत्रकार वार्ता में अभियान की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि यह पहल प्रदेशभर में जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूती देने, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए चलाई जा रही है। इस दौरान जिले के प्रभारी पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, रश्मी पटेल जी एवं विभाश जैन, पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह मौजूद रहीं। बैठक में गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि हर पोलिंग बूथ पर कांग्रेस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। जहां पार्टी की इकाई नहीं है, वहां बूथ लेवल यूनिट का गठन होगा। दूसरे चरण में पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके पश्चात अशोक अर्जुनराव जगताप ने ...