अनूपपुर: मरीजों को फल बांटकर मनाया गया राहुल गांधी का जन्म दिवस

 

अनूपपुर। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में युवाओं को एकजुट करने वाले और कांग्रेस के लिए लगातार लड़ने वाले युवाओं के नेता लीडर ऑफ ओपीजिशन राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल बांटकर और जिला कांग्रेस कार्यालय में के काटते हुए राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह कांग्रेस कमेटी के सकरी कार्यकर्ता और युवाओं को जोड़ने वाले युवा नेता आशीष त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजन राठौर अनूपपुर विधानसभा अध्यक्ष युवा नेता राघवेंद्र पटेल, चंद्रशेखर यादव समेत दर्जनों का अंग्रेजी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मरीजों से मिलते हुए उनका हाल-चाल जाना और उनको राहुल गांधी के जन्म दिवस के बारे में बताते हुए फल वितरण किया।

वहीं कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर जन्मदिवस मनाते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी लगातार कांग्रेस के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं और उनका एक ही लक्ष्य है कांग्रेस को मजबूत बनाना। हम उनके बताए हुए और रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और निश्चित तौर पर हमें सफलता मिलेगी वहीं इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवा नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें। सभी ने मिलकर कांग्रेस की आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया और एक दूसरे को के खिलाते हुए जन्म दिवस मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित