कांग्रेस को काबिल जिलाध्यक्ष की तलाश, किसके नाम पर लगेगी मुहर...?
संगठन सृजन कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी कर रही जांच
अनूपपुर जिले में आधा दर्जन से ज्यादा दावेदारों ने खोली पोल
अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पूरे प्रदेश में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। ऐसे में सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया रहा है और मुख्यालयों में कांग्रेस नेताओं की नब्ज टटोलने के साथ ही उन्हें परखने का कार्य शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले में कांग्रेस की हालत को सुधारने और उसमें जोश भरने को लेकर तीन दिवसीय अनूपपुर दौरे पर आये संगठन सृजन प्रभारी ने यह साफ कह दिया है कि पार्टी को नया रूप देने के लिए आये हैं और हम सृजन करने पर ज्यादा भरोसा करते हैं। प्रभारी ने अलग-अलग समय में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलकर उनसे जानने की कोशिश की है कि पार्टी में चल क्या रहा है और कौन किस दर्जे की राजनीति कर रहा है। बहरहाल तीन दिवसीय कार्यक्रम को पूरा कर अब प्रभारी वापस लौट चुके हैं और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश करने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि हमारी तो बात बन चुकी है सभी अपनी अपनी बातें कर रहे हैं और सभी का कहना है कि हमने तो वही कर रहे है जो पार्टी चाह रही है लेकिन यहां नतीजा कुछ और ही दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर अधिकारीपन और व्यापारी पन की बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं देखने को मिली लेकिन अब देखना यह है कि क्या तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी पार्टी के पदाधिकारियों को समझ पाए हैं और जिले में कांग्रेस की नब्ज को टटोलने में कामयाब हुए हैं या नही यह तो वक्त ही बतायेगा।
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान संगठन को मजबूत करने प्रभारी के तौर पर अनूपपुर जिले में आए प्रभारी जगताप सिंह ने यह तो जरूर कहा कि हम अभी देखने आए हैं और जांच परख कर ही फैसला लिया जाएगा। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए अपनी अपनी दावेदारी कर रहे पदाधिकारी और नेताओं के बीच भी द्वंद की स्थिति बनी हुई है सबने प्रभारी से मिलकर अपनी कामयाबी और अपनी कहानी जरूर बताई होगी लेकिन क्या उनकी इस कहानी और धरातल पर पार्टी की स्थिति को समझा गया, परखा गया है यह तो नाम की घोषणा होने के बाद ही पता चलेगा।
जिले में इन नामों पर हो रही चर्चा
जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष पद के लिए पार्टी अपने तरीके से अवलोकन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के लिए कुछ युवाओं के नाम भी काफी चर्चे में देखने को मिल रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए पार्टी द्वारा तय की गई नीति को लेकर सभी अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इस बीच जिन नामों पर चर्चा हो रही उनमें मुख्य रूप से आशीष त्रिपाठी, रमेश सिंह, रामखेलावन राठौर, गुड्डू चौहान, मयंक त्रिपाठी, राजीव सिंह, सुरेंद्र सिंह पट्टा के साथ एक दर्जन नाम चर्चे में चल रहे हैं। बहरहाल पार्टी की नीति में जो खरा उतरेगा उसे ही इस बार जिले की कमान सौंपी जाएगी। वैसे तो अनूपपुर जिले में कांग्रेस की हालत जितनी मजबूत और अच्छी है वह किसी से छिपी हुई नहीं है लेकिन पार्टी आलाकमान सृजन कार्यक्रम के माध्यम से पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस को नए सिरे से मजबूत करना चाह रही है ऐसे में अनूपपुर जिले में भी काबिल जिला अध्यक्ष और कुशल नेतृत्वकर्ता की तलाश की जा रही है।
वहीं अनूपपुर जिले में अपने आप को कांग्रेस का जिम्मेदार कहने वाले खींचतान से बाज नहीं आ रहे, अब भी वह जिलाध्यक्ष बनने की चाहत रख रहे हैं लेकिन उनकी यह चाहत कांग्रेस को जिले में और पीछे ले जा सकती है। जिले में युवा एक अच्छे नेतृत्व की तलाश में हैं और डूबते हुए कांग्रेस को उठाने की कोशिश की जा रही है। अब देखना यह होगा कि पार्टी आलाकमान किस पर भरोसा रख आगे बढ़ाने का काम करती है।
Comments
Post a Comment