गंदगी की समस्या और पर्यावरणीय प्रभाव, कैसे मिलेगी निजात
अनूपपुर में सामतपुर एक छोटा सा क्षेत्र है जहां गंदगी और नालियों में प्रदूषण की समस्या

अनूपपुर। सामतपुर के नालियों में गंदगी से लोगो का जीना हुआ मुश्किल।नालियों में गंदगी की सफाई न होने के कारण पानी एकत्रित हो गया है जो हरे पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है पानी के एकत्रित होने के कारण नालियों का प्रदूषित जल सड़को के प्रवाहित होने लग जो जल संसाधन को प्रभावित करता है जिससे आवागमन में लोगों का समस्या आ रही है और बरसात के समय स्कूल जाते है बच्चों को भी समस्या होती है ।
प्रदूषित जल में कई प्रकार के जीवाणु और विषाणु निवास करते है जो बाद में वायु के साथ संपर्क के आकर बदबू का निर्माण होता है जो श्वास संबंधित विकार और बीमारी के लिए उत्तरदाई है।प्रदूषित जल में डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनपते है जो लारवा के रूप में अंडे को जन्म देते है और मलेरिया और टाइफाइड जैसे बीमारियों को जन्म देते है ।
निदान -नालियों की लगातार सफाई करानी चाहिए और नालियों में किसी भी प्रकार कचरा और अवशिष्टों को न डाले जिस कारण पानी एकत्रित न हो और नालियों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करे जिससे जीवाणु और विषाणु का नष्ट हो जाए ।
Comments
Post a Comment