अनूपपुर: NSS कैम्प शिविर के चौथे दिन आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

शासकीय तुलसी महाविद्यालय के रासेयो शिविर के चौथे दिन हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर का चौथा दिवस विभिन्न गतिविधियों के द्वारा संपन्न हुआ । दिवस का प्रारंभ प्रतिदिन की भांति प्रार्थना योग एवं अभ्यास के साथ हुआ इस दौरान शिविरार्थियों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया । परियोजना सत्र में शिविरार्थियों ने ग्राम वासियों को नशे के नुकसानों से अवगत कराने के लिए और  उनमें एक संवेदना उत्पन्न करने के लिए विभिन्न नारों और पोस्टर के माध्यम से संवेदीकरण कार्यक्रम किया। दिन के बौद्धिक से सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रसिद्ध हास्य एवं व्यंग्य कलाकार पवन छिब्बर रहे, जिन्होंने मिमिक्री और गीतों के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा अनेक सारगर्भित बातों को बहुत ही सरल अंदाज में समझाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव साहित्यकार हिंदी के उपस्थित रहे, उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय ज्ञान पद्धति पर अपना विचार प्रस्तुत किया, साथ ही विद्यार्थी जीवन में शिविरों के महत्व को भी रेखांकित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि द्वय के रूप में उपस्थित डॉक्टर देवेंद्र तिवारी ने भारतीय ज्ञान पद्धति और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को समझने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और यह समझाने का प्रयास किया कि भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ संस्कृत क्यों है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक मुकेश कुमार ने किया तथा मंच संचालन सतीश कुमार ने किया एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन कुमारी अंबे गुप्ता ने किया।

दिन के चौथे सत्र खेल सत्र में विभिन्न पारंपरिक खेलों जैसे राम-रावण एवं रुमाल झपट्टा का अभ्यास कराया गया और विद्यार्थियों ने इसमें उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित