अनूपपुर: NSS शिविर का तीसरा दिन सामाजिक जागरूकता को समर्पित

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का तीसरा दिवस स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता को रहा समर्पित

अनूपपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। तीसरे दिन का आरंभ भी प्रतिदिन की भाँति प्रार्थना, योग व्यायाम और प्राणायाम के साथ हुआ । इस दौरान विद्यार्थियों ने योग एवं प्राणायाम के महत्व को समझा साथ ही साथ कराटे चैंपियनशिप वालंटियर्स मनीषा मिश्रा और अंबे गुप्ता ने सभी शिविरार्थियोँ को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए। दिन के द्वितीय सत्र में परियोजना कार्य के दौरान बच्चों ने बर्री ग्राम पंचायत में तालाब को स्वच्छ करने का अभियान चलाया ।इस दौरान शिविरार्थियों ने समूह बनाकर दो तालाब में सफाई किया ।दोनों तालाबों को पूर्ण स्वच्छ किया जहां से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरे और शराब की शीशियां निकाली गईं। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं नशे के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

 दिन के तीसरे सत्र बौद्धिक कार्यक्रम में तात्कालिक भाषण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अनेक समसामयिक और सामाजिक सरोकारों से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार उत्साह के साथ रखे। खेल सत्र में बच्चों को रूमाल झपट्टा, कितने भाई कितने, राम रावण खिलाया गया बच्चों ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित