अनूपपुर: रामपुर बटुरा पहुंचे कोल इंडिया सीएमडी, सामाजिक कार्यकर्ता से की मुलाकात

रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट पहुचे  कोल इण्डिया के cmd हरीश दुहान जी ग्राम बैरिहा के क्रिसक एवं सामाजिक कारकर्ता श्री निवास त्रिपाठी ने की मुलाक़ात

बिलाशपुर कोल मुख्यालय से नवागढ़ वर्तमान के सीएमडी सब पहुंचे रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट और प्रबंधन को दिए कार्य के प्रति समझाइए बता दें कि रामपुर बटुआ अभी ओपन खदान में नई खदान है जो की सुहागपुर एरिया अंतर्गत आता है पूर्व में सीएमडी रहे श्प्रम सागर मिश्रा जी एक बार ही आए हैं लेकिन अभी 27 प्रेम को जॉइनिंग करने के बाद बिलासपुर हेड क्वार्टर से नए cmd साहब तुरंत रामपुर बटूरा  मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया इसी बिच जैसे ही ग्रामीणों को पता चला की cmd आये है ओसे से सब अपनी समस्या लेकर खदान की और आना चालू कर दिए वही बैरिहा निवासी कृशक एवं समाज सेवक पूर्व प्रेरक श्री श्री निवस त्रिपाठी एवं राकेश त्रिपाठी अपनी समस्या को लेकर cmd साहब से मिल कर अपनी बात रखी उन्हों ने अस्वसन देते हुए बताया की हम आप की समस्या आगे भेजे गे ओर समस्या का समाधान करवायेगे सोहागपुर  जीएम पि कृष्णा साहब रामपुर सवेरिया शर्मा साहब जीएम आप्रेसन साहब एवं सोहागपुर के secl के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित