अनूपपुर: वर्तमान तकनीकी युग में स्वरोजगार कैरियर का बेहतर विकल्प : प्रो. विनोद कुमार
अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में उपस्थित मुख्य वक्ता प्रो. विनोद कुमार कोल, जिला नोडल स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ ने शिविरार्थियों को स्वरोजगार के अवसरों एवं स्वरोजगार की आवश्यकता के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में युवाओं में तकनीकी दक्षता हासिल करना बहुत आवश्यक है ।यदि युवा किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञ है तो उसके लिए रोजगार के असीमित अवसर हैं आज के तारीख में किसी व्यक्ति को केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उसे रोजगार के नए क्षेत्र की तलाश करने की जरूरत है, जिसमें वह अधिक बेहतर कैरियर बन सकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सूरज परवानी सहायक प्राध्यापक , शासकीय तुलसी महाविद्यालय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका सरस्वती चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का प्रारंभ प्रातः योग, व्यायाम और ध्यान के साथ हुआ । इस अवसर पर शिविर संचालक डॉ ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने शिविरार्थियों को प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया । इसके उपरांत परियोजना सत्र में वॉलिंटियर्स में शिविर स्थल को स्वच्छ करते हुए प्लास्टिक मुक्त किया एवं आसपास के क्षेत्र को पूर्णता स्वच्छ बनाने का प्रयास किया।
दिन के चौथे सत्र में पारम्परिक खेलों का आयोजन हुआ जैसे कितने भाई कितने, राम-रावण , रूमाल झपट्टा आदि। इन खेलों में शिविरार्थियों ने पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment