अनूपपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम मंच: डॉक्टर जे के संत

अनूपपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस राष्ट्रीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त इकाई का विशेष शिविर 27 मार्च 2025 से ग्राम पंचायत बर्री, विकासखंड जैतहरी जिला अनूपपुर में प्रारंभ हुआ। इस शिविर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर सत्र की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे के संत ने कहा कि शिविरार्थियों का दायित्व है कि वे समाज के हित को स्वयं के हित पर प्राथमिकता दें। प्रत्येक विद्यार्थी को समाज के वंचित हित की बेहतरी के लिए कुछ कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने अनेक महापुरुषों के जीवनी के माध्यम से शिविरार्थियों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन किया। 

शिविर के मुख्य अतिथि डॉक्टर आर. एस. वाटे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैतहरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवा के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी अपना व्यक्तित्व विकास कर सकता है और राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का भाव उत्पन्न करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संस्थाओं से जुड़ना चाहिए । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पंडित राम गोपाल तिवारी महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्होंने अपेक्षा जताई की शिविरार्थी अगले सात दिवस तक ग्राम पंचायत में अनेक रचनात्मक कार्य करके अपना पहचान बनाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी, प्रोफेसर विनोद कुमार कोल, प्रो. पूनम धांडे,  प्रो. शाहबाज खान, डॉ. तरन्नुम सरवत, शेर सिंह , श्रीमती अंजना साहू एवं श्री विजय कुमार तिवारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित