अनूपपुर: राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिए अनूपपुर से दल रवाना, कोच ने निभाई अहम भूमिका
लगातार कोचिंग के बाद मिल रही सफलता
छात्राओं ने कोचिंग और मदद के लिए दिया धन्यवाद
अनूपपुर। राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर मे 26 से 28 मार्च तक खेला जाना है जिसमे से हर जिले की टीम भाग लेती है। इस आयोजन में अनुप्पुर जिला अभी तक भाग नई लिया था पहली बार कोच विजय पटेल के प्रयास और मेहनत के बल पर खो खो महिला टीम का सेलेक्ट कर टीम बनी जिससे पहली बार जिला अनुप्पुर की टीम भाग ले रही है। इस टीम में महिला टीम अंजुलि सिंह कैप्टन, सीता मारवि, अंजली केवट, हेमा केवट, ज्योति रजक, प्राची रजक, सावित्री सिंह, आरती देवी, सपना कोल, जमुना पांडे,सुदिक्षा सोनी, अफीया अली, लक्ष्मी पटेल,संतोषी देवी, खुशबू यादव, 15 सदस्य टीम इनके कोच विजय कुमार पटेल महिला कोच पूनम केवट सकेटरी आनंद मिश्रा है। बच्चों को मदद के रूप में रघवेंद् पटेल निशा इंटरप्राइज ने किट प्रदान किया गया और बच्चों को भविष्य मे और सपोर्ट सामग्री देने का वादा किया गया और जिला का नाम रोशन करे आगे इन सबके आयोजक रहे गोवरर्मेंट तुलसी महा.विधालाये सपोर्ट अधिकारी रमायान वर्मा के मार्गदर्शन मे 25 मार्च को टीम जबलपुर के लिए रवाना हुई है।
Comments
Post a Comment