अनूपपुर: जिले में बिक रहा था वन प्लस और ओप्पो नाम से नकली फोन, तीन गिरफ्तार
*वन प्लस एवं ओप्पो नाम से नकली स्मार्ट फोन बेचने वाले गिरोह का कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा पर्दाफाशः तीन आरोपी गिरफ्तार*
अनूपपुर जिले में कुछ व्यक्तियों द्वारा ब्राण्डेड कंपनी वन प्लस एवं ओप्पो नाम से नकली स्मार्ट फोन कम कीमत पर बेंचे जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम का गठन किया जाकर जिले में नकली स्मार्ट फोन बेंच रहे आरोपियो की पतासाजी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली स्मार्ट फोन, नकली चार्जर, नकली चार्जिंग केबल, फर्जी बिल बुक एवं सील जप्त करने में सफलता प्राप्त की है
जितेन्द्र सिहं पिता कालीचरण सिहं उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम पसला अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी से मिलकर दिनांक 16.03.2025 को ग्राम पसला में तीन मोटर सायकल से पहुंचें नवयुवको के द्वारा सस्ते कीमत में खरीदें जाने हेतु वन प्लस एवं ओप्पो कंपनी के नये स्मार्ट फोन दिखाये गये जो जितेन्द्र सिहं द्वारा 24000 रूपये कीमती वन प्लस कंपनी का NORD CE04 5G माडल 8000 रूपये में चार्जर एवं केबिल के साथ बंचा गया एवं साथ में बुरहानपुर खण्डवा के एक दुकान का बिल भी बनाकर दिया गया। जितेन्द्र सिहं द्वारा खरीदा गया मोबाईल में कुछ ही घण्टो में तकनीकी खराबी आने लगी बैटरी कुछ ही देर में ड्रेन होने लगी तो जितेन्द्र सिहं द्वारा सर्विस सेन्टर पर जाकर चेक कराने पर पता चला कि उक्त स्मार्ट फोन की बाडी पर वन प्लस लिखा है किन्तु अंदर नकली स्मार्ट फोन है जिसके IMEI नम्बर का डीटेल वन प्लस की वेबसाईट में नहीं बता रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जितेन्द्र सिहं की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 127/25 धारा 318 (4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने अनूपपुर जिले में नकली मोबाईल बेंच रहे आरोपियों की पतासाजी की गई एवं निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास बनी होटल निहाल में रुके चन्द्र सिहं पिता अनार सिहं उम्र 31 साल निवासी ग्राम हिवरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, मोर सिहं पिता अनार सिहं उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हिवरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, सुनील मोहिते पिता प्रकाश मोहिते उम्र 26 वर्ष निवासी बीड़ कालोनी नेपानगर थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर म.प्र. को पकड़ा जाकर ओप्पो एवं वन प्लस कंपनी के 05 नग नकली नये स्मार्ट फोन, वन प्लस एवं ओप्पो कंपनी के 20 नग चार्जर, 45 नग चार्जिंग केबिल, श्री ओम सांई शाप बुरहानपुर की बिल बुक एवं सील, तीन मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम MP 68 जब 6624, होंडा एसपी 125 MP 68 ZA 7894, बिना नंबर की हीरो करिज्मा ( कल कीमती सामग्री करीब 05 लाख रुपए ) जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment