अनूपपुर: रामनगर पुलिस की कार्यवाही दो आरोपियों समेत जब्त किया 17 नग मवेशी

थाना रामनगर द्वारा 17 नग मवेशी ज़ब्त कर 02 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध

अनूपपुर। थाना रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 23.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर आमाडांड खदान के पीछे जंगल मे कार्यवाही करते हुए 03 नग भेसी ,01 नग पडिया ,11 नग भेसा ,02 पडवा *कुल 17 नग* जिनकी उम करीवन 03-08 वर्ष के बीच है जिसे क्रूरता एवं नि्दयता पूर्वक दौडाते मारते पीटते हांकते हुए जा रहे थे जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे नाम पता पूछा तो वह अपना नाम 01 भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी छ.ग.) 02 बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भींता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ग़.) के कब्जे से 03 नंग भेसी ,01 नग पडिया,11 नग भैसा ,02 पडवा कुल *17 नग कुल कीमती करीबन 150000/- रूपये* को जप्त किया गया है एवं आरोपीगण 01 भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासीग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी (छ.ग.) 02 बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भौंता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ंग.) के विरूद्ध अपराध क्० 66/25 धारा 11(ध) पशु क्ररता अधिनियम का कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी्षक सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्रआर० 89 अमित पटेल, आर0 460 मदगेन्द्र पटेल .389 मनोज उपाध्याय ,529 अनुरांग सिंह का सराहनीय योगदान रहा I

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: तेज रफ्तार बस से जा टकराई ऑटो, तीन की मौत चार घायल

अप्रत्याशित परिस्थितियो को दृष्टिगत रख समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

अनूपपुर: जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों का समय परिवर्तित