Posts

Showing posts from March, 2025

अनूपपुर: रामपुर बटुरा पहुंचे कोल इंडिया सीएमडी, सामाजिक कार्यकर्ता से की मुलाकात

Image
रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट पहुचे  कोल इण्डिया के cmd हरीश दुहान जी ग्राम बैरिहा के क्रिसक एवं सामाजिक कारकर्ता श्री निवास त्रिपाठी ने की मुलाक़ात बिलाशपुर कोल मुख्यालय से नवागढ़ वर्तमान के सीएमडी सब पहुंचे रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट और प्रबंधन को दिए कार्य के प्रति समझाइए बता दें कि रामपुर बटुआ अभी ओपन खदान में नई खदान है जो की सुहागपुर एरिया अंतर्गत आता है पूर्व में सीएमडी रहे श्प्रम सागर मिश्रा जी एक बार ही आए हैं लेकिन अभी 27 प्रेम को जॉइनिंग करने के बाद बिलासपुर हेड क्वार्टर से नए cmd साहब तुरंत रामपुर बटूरा  मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया इसी बिच जैसे ही ग्रामीणों को पता चला की cmd आये है ओसे से सब अपनी समस्या लेकर खदान की और आना चालू कर दिए वही बैरिहा निवासी कृशक एवं समाज सेवक पूर्व प्रेरक श्री श्री निवस त्रिपाठी एवं राकेश त्रिपाठी अपनी समस्या को लेकर cmd साहब से मिल कर अपनी बात रखी उन्हों ने अस्वसन देते हुए बताया की हम आप की समस्या आगे भेजे गे ओर समस्या का समाधान करवायेगे सोहागपुर  जीएम पि कृष्णा साहब रामपुर सवेरिया शर्मा साहब जीएम आप्रेसन साहब एवं सोहागपुर के secl क...

अनूपपुर: NSS कैम्प शिविर के चौथे दिन आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Image
शासकीय तुलसी महाविद्यालय के रासेयो शिविर के चौथे दिन हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर का चौथा दिवस विभिन्न गतिविधियों के द्वारा संपन्न हुआ । दिवस का प्रारंभ प्रतिदिन की भांति प्रार्थना योग एवं अभ्यास के साथ हुआ इस दौरान शिविरार्थियों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया । परियोजना सत्र में शिविरार्थियों ने ग्राम वासियों को नशे के नुकसानों से अवगत कराने के लिए और  उनमें एक संवेदना उत्पन्न करने के लिए विभिन्न नारों और पोस्टर के माध्यम से संवेदीकरण कार्यक्रम किया। दिन के बौद्धिक से सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रसिद्ध हास्य एवं व्यंग्य कलाकार पवन छिब्बर रहे, जिन्होंने मिमिक्री और गीतों के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा अनेक सारगर्भित बातों को बहुत ही सरल अंदाज में समझाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव साहित्यकार हिंदी के उपस्थित रहे, उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय ज्ञान पद्धति पर अपना विचार प्रस्तुत किया, साथ ही विद्य...

अनूपपुर: NSS शिविर का तीसरा दिन सामाजिक जागरूकता को समर्पित

Image
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का तीसरा दिवस स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता को रहा समर्पित अनूपपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। तीसरे दिन का आरंभ भी प्रतिदिन की भाँति प्रार्थना, योग व्यायाम और प्राणायाम के साथ हुआ । इस दौरान विद्यार्थियों ने योग एवं प्राणायाम के महत्व को समझा साथ ही साथ कराटे चैंपियनशिप वालंटियर्स मनीषा मिश्रा और अंबे गुप्ता ने सभी शिविरार्थियोँ को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए। दिन के द्वितीय सत्र में परियोजना कार्य के दौरान बच्चों ने बर्री ग्राम पंचायत में तालाब को स्वच्छ करने का अभियान चलाया ।इस दौरान शिविरार्थियों ने समूह बनाकर दो तालाब में सफाई किया ।दोनों तालाबों को पूर्ण स्वच्छ किया जहां से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरे और शराब की शीशियां निकाली गईं। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं नशे के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।  दिन के तीसरे सत्र बौद्धिक कार्यक्रम में तात्कालि...

चैत्र नवरात्रि 8 दिनों की, जानें कलश स्थापना हिन्दू नव वर्ष होगा चालू ज्योतिषचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी

Image
इस बार नवरात्रि का त्योहार 30 मार्च से शुरू होगा और छह अप्रैल तक मनाया जाएगा। नवरात्रि के दिनों में पांच विशेष योग बनने और माता की सवारी हाथी होने के चलते इस बार की नवरात्रि इस बार नवरात्रि का त्योहार 30 मार्च से शुरू होगा और छह अप्रैल तक मनाया जाएगा। नवरात्रि के दिनों में पांच विशेष योग बनने और माता की सवारी हाथी होने के चलते इस बार की नवरात्रि सुख समृद्धि से पूर्ण होगी। इस बार नवरात्रि में सर्वार्थ सिद्ध, ऐंद्र, बुद्ध आदित्य, शुक्र आदित्य, लक्ष्मी नारायण योग बनने से नवरात्रि विशेष फलदायक होगी। नवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जिसे शक्ति की पूजा और आध्यात्मिक साधना के लिए सर्वोत्तम समय माना जाता है। यह पर्व साल में चार बार मनाया जाता है, जिनमें चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्रि देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का पर्व है, जो हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होता है। स्थापना का शुभ मुहूर्त 2025- घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 13 मिनट से प्रारंभ होगा और सुबह 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। * घटस्थापना का अभिजि...

अनूपपुर: वर्तमान तकनीकी युग में स्वरोजगार कैरियर का बेहतर विकल्प : प्रो. विनोद कुमार

Image
अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में उपस्थित मुख्य वक्ता प्रो. विनोद कुमार कोल, जिला नोडल स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ ने शिविरार्थियों को स्वरोजगार के अवसरों एवं स्वरोजगार की आवश्यकता के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में युवाओं में तकनीकी दक्षता हासिल करना बहुत आवश्यक है ।यदि युवा किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञ है तो उसके लिए रोजगार के असीमित अवसर हैं आज के तारीख में किसी व्यक्ति को केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उसे रोजगार के नए क्षेत्र की तलाश करने की जरूरत है, जिसमें वह अधिक बेहतर कैरियर बन सकता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सूरज परवानी सहायक प्राध्यापक , शासकीय तुलसी महाविद्यालय उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका सरस्वती चौधरी ने किया।  कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का प्रारंभ प्रातः योग, व्यायाम और ध्यान के साथ हुआ । इस अवसर पर शिविर संचालक डॉ ज्ञान प्रका...

शनि अमावस्या के दिन करें ये 5 अचूक उपाय, चमकेगी फूटी किस्मत- पंडित अखिलेश त्रिपाठी

Image
शनि देव की कृपा से सभी बाधाएं भी हो सकती हैं दूर ज्योतिषाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी ने दी जानकारी हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शनि अमावस्‍या 29 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। ऐसे में ज्योतिष की मानें तो अमावस्‍या के दिन कुछ विशेष उपाय करने से शनिदेव का आशीर्वाद मिल सकता है। हिंदू धर्म में शनि अमावस्या का दिन बहुत खास माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए पूजा-पाठ और दान से शनि देव की कृपा मिलती है। पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह की अमावस्या 28 मार्च की रात 7:55 बजे से शुरू होकर 29 मार्च की शाम 4:27 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, शनि अमावस्या 29 मार्च, शनिवार को पड़ रही है। शनिवार के दिन पड़ने की वजह से इसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से शनि दोष कम हो सकता है और जीवन की परेशानियों से राहत मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं शनि अमावस्या के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में। शनि देव की पूजा करें शनि अमावस्या के दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। साथ ही, इस दिन...

अनूपपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम मंच: डॉक्टर जे के संत

Image
अनूपपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस राष्ट्रीय तुलसी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त इकाई का विशेष शिविर 27 मार्च 2025 से ग्राम पंचायत बर्री, विकासखंड जैतहरी जिला अनूपपुर में प्रारंभ हुआ। इस शिविर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर सत्र की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे के संत ने कहा कि शिविरार्थियों का दायित्व है कि वे समाज के हित को स्वयं के हित पर प्राथमिकता दें। प्रत्येक विद्यार्थी को समाज के वंचित हित की बेहतरी के लिए कुछ कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने अनेक महापुरुषों के जीवनी के माध्यम से शिविरार्थियों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन किया।  शिविर के मुख्य अतिथि डॉक्टर आर. एस. वाटे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैतहरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवा के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी अपना व्यक्तित्व विकास कर सकता है और राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का भाव उत्पन्न करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संस्थाओं से जुड़ना चाहिए । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ...

अनूपपुर: राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिए अनूपपुर से दल रवाना, कोच ने निभाई अहम भूमिका

Image
लगातार कोचिंग के बाद मिल रही सफलता छात्राओं ने कोचिंग और मदद के लिए दिया धन्यवाद अनूपपुर। राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर मे 26 से 28 मार्च तक खेला जाना है जिसमे से हर जिले की टीम भाग लेती है। इस आयोजन में अनुप्पुर जिला अभी तक भाग नई लिया था पहली बार कोच विजय पटेल के प्रयास और मेहनत के बल पर खो खो महिला टीम का सेलेक्ट कर टीम बनी जिससे पहली बार जिला अनुप्पुर की टीम भाग ले रही है। इस टीम में महिला टीम अंजुलि सिंह कैप्टन, सीता मारवि, अंजली केवट, हेमा केवट, ज्योति रजक, प्राची रजक, सावित्री सिंह, आरती देवी, सपना कोल, जमुना पांडे,सुदिक्षा सोनी, अफीया अली, लक्ष्मी पटेल,संतोषी देवी, खुशबू यादव, 15 सदस्य टीम इनके कोच विजय कुमार पटेल महिला कोच पूनम केवट सकेटरी आनंद मिश्रा है। बच्चों को मदद के रूप में रघवेंद् पटेल निशा इंटरप्राइज ने किट प्रदान किया गया और बच्चों को भविष्य मे और सपोर्ट सामग्री देने का वादा किया गया और जिला का नाम रोशन करे आगे इन सबके आयोजक रहे गोवरर्मेंट तुलसी महा.विधालाये सपोर्ट अधिकारी रमायान वर्मा के मार्गदर्शन मे 25 मार्च को टीम जबलपुर के लिए रवाना हुई है।

अनूपपुर: रामनगर पुलिस की कार्यवाही दो आरोपियों समेत जब्त किया 17 नग मवेशी

Image
थाना रामनगर द्वारा 17 नग मवेशी ज़ब्त कर 02 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध अनूपपुर। थाना रामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 23.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर आमाडांड खदान के पीछे जंगल मे कार्यवाही करते हुए 03 नग भेसी ,01 नग पडिया ,11 नग भेसा ,02 पडवा *कुल 17 नग* जिनकी उम करीवन 03-08 वर्ष के बीच है जिसे क्रूरता एवं नि्दयता पूर्वक दौडाते मारते पीटते हांकते हुए जा रहे थे जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे नाम पता पूछा तो वह अपना नाम 01 भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी छ.ग.) 02 बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भींता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ग़.) के कब्जे से 03 नंग भेसी ,01 नग पडिया,11 नग भैसा ,02 पडवा कुल *17 नग कुल कीमती करीबन 150000/- रूपये* को जप्त किया गया है एवं आरोपीगण 01 भारत सिह पिता कृपाल सिह उम्र 22 वर्ष निवासीग्राम मेंड्रा थाना कोडा जिला एमसीबी (छ.ग.) 02 बलदेव सिह पिता शम्भू सिह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भौंता थाना मनेद्रगढ जिला एमसीबी (छ.ंग.) के विरूद्ध अपराध क्० 66/25 धारा 11(ध) पशु क्ररता अधिनियम का कायम किया...

अनूपपुर: पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन पर की कार्यवाही, जब्त किया दो ट्रैक्टर

Image
अनूपपुर। पुलिस को मुखविर से सूचना मिली की अलान नदी सुलखरी में दो स्वराज ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज अलान नदी सुलखारी घाट से ट्राली में लोड़ कर ग्राम सुलखारी जाने वाले हैं। मुखविर की सूचना पर मुखविर के बताये स्थान पर अलान नदी सुलखारी घाट  से सुलखारी रास्ते पर पहुचा तो अलान नदी घाट तरफ से सुलखारी गांव की ओर आते हुये दो नीले रंग के स्वराज ट्रेक्टर विना नबंर के एक के पीछे एक ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत खनिज फुल ट्राली 03-03 घन मीटर भरे आते दिखे सामने वाले ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछां तो आपना नाम गुरू प्रसाद राठौर पिता दुरजन सिंह राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुलखारी का होना बताया तथा वाहन मालिक अमर सिंह गोड़ का ट्रेक्टर होना बताया  तथा पीछे वाले  ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछां तो आपना नाम अशोक कुमार पिता दीना प्रसाद उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सुलखारी का होना बताया तथा वाहन मालिक अपने पिता दीना प्रसाद के नाम का ट्रेक्टर होना बताया ड्राईवर को धारा 94  BNSS का नोटिस देकर ट्रेक्टर ट्राली कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस  तथा  ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी पेश करने हेतु...

अनूपपुर: श्री शिव मारुति मंदिर अनूपपुर कर रहा हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी

Image
श्री शिव मारुति मंदिर अनूपपुर कर रहा हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी अनूपपुर । हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी वार्ड क्रमांक एक स्थित प्राचीन श्री शिव मारुति मंदिर (सामतपुर) अनूपपुर में तेजी से चल रही है। ज्ञातव्य हो कि इस बार 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन होने जा रहा है।यह भव्य उत्सव 12 अप्रैल को श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर,अनूपपुर में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।  शोभा यात्रा की भव्यता बनेगी आकर्षण का केंद्र इस भव्य आयोजन में अनूपपुर जिले के अलावा आस- पास के गांव के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बनेगी।जिसमें मनमोहक झांकियां, आकर्षक साज सज्जा,भक्ति की अनोखी छटा देखने को मिलेगी।इस दौरान देश भर से आए कलाकार अपने प्रस्तुतियों से माहौल को भक्ति मय बनाएंगे। इस महा योजना को देखते हुए पूरे अनूपपुर में विशेष तैयारी की जा रही है।12 अप्रैल को जिले भर के बाजार एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।ताकि सभी लोग इस भव्य शोभा यात्रा और कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके।हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिन भर धार्मिक-सांस्कृति...

अनूपपुर: रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

Image
रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही  अनूपपुर। कोतवाली पुलिस को मिली सूचना पर रेत चोरी करके ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को रंगे हाथों पकड़कर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही  की गयी है। पुलिस के अनुसार ग्राम परसवार में टाटा कंपनी की डग्गी (टिप्पर ) क्रमांक MP18GA4537 चेचिस नम्बर MAT454203H7P18487 एवं इंजन नम्बर 497TC41PSY838786 के चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जो मौके पर चालक अंकित पासी पिता मनोहर पासी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम परसवार से डग्गी मय लोड रेता के जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में डग्गी चालक अंकित पासी एवं  वाहन स्वामी राकेश विश्वकर्मा निवासी वार्ड न. 09 अनूपपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 128/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन कर  रेत चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है।

अनूपपुर: जिले में बिक रहा था वन प्लस और ओप्पो नाम से नकली फोन, तीन गिरफ्तार

Image
*वन प्लस एवं ओप्पो नाम से नकली स्मार्ट फोन बेचने वाले गिरोह का कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा पर्दाफाशः तीन आरोपी गिरफ्तार* अनूपपुर जिले में कुछ व्यक्तियों द्वारा ब्राण्डेड कंपनी वन प्लस एवं ओप्पो नाम से नकली स्मार्ट फोन कम कीमत पर बेंचे जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम का गठन किया जाकर जिले में नकली स्मार्ट फोन बेंच रहे आरोपियो की पतासाजी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली स्मार्ट फोन, नकली चार्जर, नकली चार्जिंग केबल, फर्जी बिल बुक एवं सील जप्त करने में सफलता प्राप्त की है जितेन्द्र सिहं पिता कालीचरण सिहं उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम पसला अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी से मिलकर दिनांक 16.03.2025 को ग्राम पसला में तीन मोटर सायकल से पहुंचें नवयुवको के द्वारा सस्ते कीमत में खरीदें जाने हेतु वन प्लस एवं ओप्पो कंपनी के नये स्मार्ट फोन दिखाये गये जो जितेन्द्र सिहं द्वारा 24000 रूपये कीमती वन प्लस कंपनी का NORD CE04 5G माडल 8000 रूपये में चार्जर एवं केबिल के साथ बंचा गया एवं साथ में बुरहानपुर खण्डवा के एक दुकान का बिल भी बनाकर दिया गया। जितेन्द्र सिहं द्वारा ...